हार्दिक या सूर्या नहीं ये खिलाड़ी होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कप्तान और उप-कप्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टीम इंडिया 20 फरवरी से अपने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करेगी। टीम रोहित की कप्तानी में उतरेगी, लेकिन सवाल उठता है कि उप-कप्तान कौन होगा?

01 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबला दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने सफर का आगाज करेगी।

02 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी। रोहित के लिए धोनी के बाद बतौर भारतीय कप्तान दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

03 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी का उप-कप्तान कौन

टीम रोहित के नेतृत्व में तो उतरेगी, लेकिन सवाल उठता है कि टीम में उप-कप्तान कौन होगा। रिपोर्ट की माने तो सूर्यकुमार यादव जो टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हैं, उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी।

04 / 05
Share

हार्दिक भी रेस में नहीं

सूर्य ही नहीं हार्दिक पांड्या को भी उप-कप्तान नहीं बनाया जाएगा। हार्दिक पहले टी20 कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन बाद में सूर्या को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

05 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह होंगे उप-कप्तान

रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उप-कप्तान और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी उप-कप्तान थे और उन्होंने पर्थ और सिडनी में कप्तानी भी की थी।