पंत या गिल नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालेगा चैम्पियन खिलाड़ी
IND vs AUS, Jasprit Bumrah Lead Team India Against Aus: न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का चैम्पियन खिलाड़ी कमान संभालेगा। आइए जानते हैं कि चैम्पियन खिलाड़ी का कप्तानी रिकॉर्ड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड रहा है।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से कप्तानी नहीं करेंगे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद है।
इस खिलाड़ी को मिली कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दम दिखाने उतरेगी।
इतने मैचों में कप्तानी कर चुके हैं बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में एक मैचों में और टी20 में दो मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनको टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टी20 में दोनों मैच में जीत मिली है।
ऐसा है बुमराह का रिकॉर्ड
30 साल के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में कुल 199 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 3.75 की इकोनॉमी से 411 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट में चटकाए हैं।
'क्या खत्म होने वाली है दुनिया', साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की इन 3 भविष्यवाणियों से डर रहे लोग
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited