धाकड़ महिला क्रिकेटर के नाम पर होगा ईडन गार्डन्स में स्टैंड
Jhulan Goswami Stand in Eden Gardens: कोलकाता का ईडेन गार्डन्स मैदान भारत का ऐतिहासिक मैदान रहा है। इस मैदान पर कई यादगार और ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। कोलकाता के खेल प्रेमी अपने जुनून के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं। वहीं कोलकाता या बंगाली पृष्ठभूमि के कई महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में परचम लहराया है। ऐसे में ईडेन गार्डन्स मैदान पर एक और स्पेशल अध्याय लिखा जा रहा है। मैदान के एक स्टैंड का नाम भारत का महान महिला खिलाड़ी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।
झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा स्टैंड
ईडेन गार्डन्स मैदान के बी ब्लॉक में पूर्व भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड बनाए जाने का फैसला किया गया है।
कैब ने लगाई मुहर
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के प्रस्ताव पर झूलन गोस्वामी के नाम पर इडेन गार्ड्न्स मैदान पर स्टैंड बनाए जाने पर मुहर लग गई है।
इस दिन होगा स्टैंड का अनावरण
अगर सब कुछ सही रहा और कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा हो गया तो 22 जनवरी, 2025 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के दौरान झूलन गोस्वामी स्टैंड का अनावरण होगा।
ऐसा रहा है झूलन का अंतरराष्ट्रीय करियर
झूलन गोस्वामी ने करियर में खेले 12 टेस्ट मैचों में 44, 204 वनडे मैच में 255 और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 56 विकेट झटके। कुल 355 विकेट के साथ झूलन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले महिला गेंदबाज हैं।
इन दिग्गजों के नाम पर हैं ईडेन गार्डन्स पर स्टैंड
ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और विश्वनाथ दत्त के नाम पर स्टैंड के नाम रखे जा चुके हैं।
IPL 2025 ऑक्शन में इन 4 टीमों को मिल गया कप्तान
इन जगहों पर खूब पड़ती है बर्फ, पूरा होगा बर्फबारी देखने का सपना
अजीब आदत: कुछ लोग क्यों मोजे में प्याज रखकर सोते हैं, क्या सच में होता है इससे कोई फायदा, आखिर कहां से आया है ये चलन
MBA और PGDM में क्या होता है अंतर, जानें किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी
ऐश्वर्या राय बच्चन हों या करीना कपूर खान, काले कपड़े क्यों पसंद करती हैं एक्ट्रेसेस, कारण जान आप भी भर लेंगे अलमारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited