जो रूट ने एक शतक से 4 कप्तानों को पछाड़ा, अब द्रविड़ और तेंदुलकर की बारी

​Joe Root 35th century in test: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट लगातार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। लगातार रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट में 35वां शतक जड़ दिया है। वे ऐसा करने वाले पहले अंग्रेजी खिलाड़ी बन गए हैं और सबसे ज्यादा शतकों की लिस्ट में भी आगे बढ़ गए हैं।


जो रूट ने जड़ा 35वां शतक
01 / 05

जो रूट ने जड़ा 35वां शतक

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आते ही अपने तेवर दिखा दिए थे और तेजी से रन बनाते हुए वे एक और शतक की ओर बढ़ गए। रूट ने 168 गेंदों पर इस खास रिकॉर्ड को हासिल किया। ये उनका 2024 में 5वां शतक है और उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा शतकों के मामले में कामिंदु मेंडिस की बराबरी कर ली है।और पढ़ें

एक साथ चार कप्तानों को पछाड़ा
02 / 05

एक साथ चार कप्तानों को पछाड़ा

जो रूट ने 35वां शतक जड़ते ही भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है जिनके टेस्ट में 34 शतक हैं।

राहुल द्रविड़ से एक कदम दूर
03 / 05

राहुल द्रविड़ से एक कदम दूर

जो रूट के 35 शतक हो गए हैं और वे अब सर्वाधिक टेस्ट शतकों की लिस्ट में भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ से केवल एक कदम दूर हैं। द्रविड़ के 36 शतक हैं। अगर रूट इस सीरीज में दो और सेंचुरी जड़ देते हैं तो द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।

तेंदुलकर के पहुंचे नजदीक
04 / 05

तेंदुलकर के पहुंचे नजदीक

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं और जो रूट अब उनके इस रिकॉर्ड से केवल 16 शतक दूर हैं। रूट पिछले 4 साल में 18 शतक जड़ चुके हैं और अगर इसी लय में चलते हैं तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है।

इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास
05 / 05

इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास

जो रूट ने इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी इतिहास रच दिया है। वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited