रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड! होम ऑफ क्रिकेट के शहंशाह बने जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट ने 143 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार शतक 103 जड़ दिया और इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट ने होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं जो रूट कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करके लॉर्ड्स के नए बेताज बादशाह बन गए हैं।

01 / 06
Share

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर जो रूट इस ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने माइकल वॉन और ग्राहम गूच को इस मामले में पीछे छोड़ा। रूट के नाम लॉर्ड्स में खेले 22 टेस्ट की 40 पारियों में 7 शतक हो गए हैं। वॉन और गूच ने यहां 6-6 शतक जड़े थे।

02 / 06
Share

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा। रूट ने लॉर्ड्स में खेले 22 टेस्ट की 40 पारियों में 58.91 के औसत से 2022 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस मैदान पर नाबाद 200* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

03 / 06
Share

तोड़ा एलेस्टर कुक का शतकों का रिकॉर्ड

जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी मैच की पहली पारी में शतक जड़कर रूट ने एलेस्टर कुक के 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 34 टेस्ट शतक के साथ वो अब इंग्लिश बल्लेबाजों में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

04 / 06
Share

पहली बार दोनों पारियों में शतक

जो रूट ने अपने करियर में पहली बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने ये उपलब्धि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हासिल की है। रूट से पहले लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक साल 2004 में माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। 20 साल बाद कोई क्रिकेटर इस मैदान पर डबल धमाल करने में सफल हुआ है।

05 / 06
Share

गावस्कर लारा की बराबरी पर पहुंचे

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में करियर का 34वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में साझा रूप से सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, यूनिस खान की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इन सभी के नाम 34 टेस्ट शतक दर्ज हैं। रूट इस मुकाम पर सबसे धीमी गति से पहुंचे हैं।

06 / 06
Share

पूरा किया शतकों का अर्धशतक

जो रूट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक दर्ज हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक के अलावा वनडे में 16 शतक जड़े हैं। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं।