रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड! होम ऑफ क्रिकेट के शहंशाह बने जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट ने 143 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार शतक 103 जड़ दिया और इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट ने होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं जो रूट कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करके लॉर्ड्स के नए बेताज बादशाह बन गए हैं।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर जो रूट इस ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने माइकल वॉन और ग्राहम गूच को इस मामले में पीछे छोड़ा। रूट के नाम लॉर्ड्स में खेले 22 टेस्ट की 40 पारियों में 7 शतक हो गए हैं। वॉन और गूच ने यहां 6-6 शतक जड़े थे।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा। रूट ने लॉर्ड्स में खेले 22 टेस्ट की 40 पारियों में 58.91 के औसत से 2022 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस मैदान पर नाबाद 200* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
तोड़ा एलेस्टर कुक का शतकों का रिकॉर्ड
जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी मैच की पहली पारी में शतक जड़कर रूट ने एलेस्टर कुक के 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 34 टेस्ट शतक के साथ वो अब इंग्लिश बल्लेबाजों में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
पहली बार दोनों पारियों में शतक
जो रूट ने अपने करियर में पहली बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने ये उपलब्धि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हासिल की है। रूट से पहले लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक साल 2004 में माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। 20 साल बाद कोई क्रिकेटर इस मैदान पर डबल धमाल करने में सफल हुआ है।
गावस्कर लारा की बराबरी पर पहुंचे
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में करियर का 34वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में साझा रूप से सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, यूनिस खान की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इन सभी के नाम 34 टेस्ट शतक दर्ज हैं। रूट इस मुकाम पर सबसे धीमी गति से पहुंचे हैं।
पूरा किया शतकों का अर्धशतक
जो रूट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक दर्ज हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक के अलावा वनडे में 16 शतक जड़े हैं। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited