टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी

Most Catches In Test Cricket: क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे अच्छे दोस्त फील्डर्स होते हैं जो उन्हें विकेट दिलाने में मदद करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। आइए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखते हैं।

7वें नंबर पर मार्क वॉ
01 / 07

7वें नंबर पर मार्क वॉ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 7वें नंबर पर मार्क वॉ हैं। 128 मैच में उन्होंने 181 कैच पकड़े हैं और शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी रहे हैं।

स्टीव स्मिथ
02 / 07

स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में छठे नंबर पर एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का नाम है। 114 टेस्ट में स्मिथ 192 कैच लपक चुके हैं। आने वाले वक्त में यह रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।

रिकी पोंटिंग
03 / 07

रिकी पोंटिंग

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। 168 टेस्ट मैच में पोंटिंग 196 विकेट चटका चुके हैं।

जैक कैलिस
04 / 07

जैक कैलिस

जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे पोजिशन पर हैं। 166 टेस्ट मैच में उन्होंने 200 कैच पकड़े हैं और डेल स्टेन जैसे गेंदबाज की मदद की है।

महेला जयवर्धने
05 / 07

महेला जयवर्धने

205 कैच के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ये कैच 149 मैच में पकड़े हैं।

जो रूट
06 / 07

जो रूट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। 152 मैच में उन्होंनोे 207 कैच पकड़े हैं।

राहुल द्रविड़
07 / 07

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। 164 टेस्ट मैच में उन्होंने 210 कैच पकड़े हैं। टेस्ट में इनसे ज्यादा कैच किसी ने नहीं पकड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited