WTC में सर्वाधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं

Top Five Batsmen who Played Most Matches in WTC: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। हालांकि, दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इस लिस्ट के टॉप-5 में भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

01 / 05
Share

जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक कुल 58 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4973 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक कुल 48 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3101 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक कुल 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3904 रन बनाए हैं।

04 / 05
Share

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक कुल 45 मैच खेले हैं। स्मिथ ने 3486 रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

नाथन लायन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन लायन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक कुल 43 मैच खेले हैं। नाथन ने 598 रन बनाए हैं।