IPL नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स में आए 5 ऐसे खिलाड़ी, इस बार जिताएंगे खिताब

RR IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी वाकई दिलचस्प रही थी, जहां सभी टीमों ने अपने खेमे का स्वरूप पूरी तरह से बदलने का प्रयास किया। यहां हम राजस्थान रॉयल्स की बात करने जा रहे जिन्होंने नीलामी से पहले ही अपने 6 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। ये खिलाड़ी थे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा। इन खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने जिन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपना पैसा लगाया, उसमें कुछ ऐसे धुरंधरों को भी खरीदा है जो इस बार उनके चैम्पियन बनने की दावेदारी को और भी मजबूत कर सकते हैं। उनमें से 5 सबसे शानदार खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

IPL 2025 में RR के नए सुपरस्टार
01 / 07

IPL 2025 में RR के नए सुपरस्टार

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में देश-विदेश से कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनमें से कुछ उनकी टीम का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं। जबकि कुछ पहली बार आए हैं। ये 5 खिलाड़ी राजस्थान के रजवाड़ों को इस बार सिंहासन तक पहुंचा सकते हैं।

IPL ऑक्शन में राजस्थान ने कितना खर्च किया
02 / 07

IPL ऑक्शन में राजस्थान ने कितना खर्च किया

आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 40 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च करके 14 खिलाड़ियों को खरीदा और अब उनके खिलाड़ियों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 14 भारतीय और 6 विदेशी धुरंधर हैं। इन सभी खिलाड़ियों में जो नई एंट्री हुई हैं, उनमें 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त हैं, इनमें से अधिकतर गेंदबाज हैं। यहां जानते हैं कौन वो खिलाड़ी।और पढ़ें

जोफ्रा आर्चर
03 / 07

जोफ्रा आर्चर

लंबे समय तक चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर रहे कैरेबियाई मूल के इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है। उनको 12.50 करोड़ में खरीदा गया है। उनकी तेज रफ्तार गेंदें राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट की भरपाई करेंगी और वो ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

महीष थीक्षणा
04 / 07

महीष थीक्षणा

श्रीलंकाई स्पिनर महीष थीक्षणा इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस समय शानदार लय में है। उन पर राजस्थान ने 4.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

वानिंदु हसरंगा
05 / 07

वानिंदु हसरंगा

एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी जो आईपीएल में वापसी करने जा रहा है, ये हैं जादुई स्पिनर वानिंदु हसरंगा। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। विरोधी टीमें उनकी फिरकी पर झूमने पर मजबूर होंगी और वो भी समय पड़ने पर धुआंधार बल्लेबाजी की काबिलियत रखते हैं।

तुषार देशपांडे
06 / 07

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स ने जब पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले तुषार देशपांडे को रिलीज किया तो सब हैरान थे। ये भारतीय तेज गेंदबाज इस सीजन में राजस्थान से खेलेगा। उनको 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया है।

नीतीष राणा
07 / 07

नीतीष राणा

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइ़डर्स की कप्तानी कर चुके अनुभवी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नीतीष राणा किसी भी पोजीशन पर शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, वो पिछली बार की चैंपियन केकेआर का भी हिस्सा रह चुके हैं। राणा एक बेहतरीन फील्डर और गेंदबाज भी हैं। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited