IPL नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स में आए 5 ऐसे खिलाड़ी, इस बार जिताएंगे खिताब
RR IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी वाकई दिलचस्प रही थी, जहां सभी टीमों ने अपने खेमे का स्वरूप पूरी तरह से बदलने का प्रयास किया। यहां हम राजस्थान रॉयल्स की बात करने जा रहे जिन्होंने नीलामी से पहले ही अपने 6 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। ये खिलाड़ी थे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा। इन खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने जिन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपना पैसा लगाया, उसमें कुछ ऐसे धुरंधरों को भी खरीदा है जो इस बार उनके चैम्पियन बनने की दावेदारी को और भी मजबूत कर सकते हैं। उनमें से 5 सबसे शानदार खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।
IPL 2025 में RR के नए सुपरस्टार
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में देश-विदेश से कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनमें से कुछ उनकी टीम का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं। जबकि कुछ पहली बार आए हैं। ये 5 खिलाड़ी राजस्थान के रजवाड़ों को इस बार सिंहासन तक पहुंचा सकते हैं।
IPL ऑक्शन में राजस्थान ने कितना खर्च किया
आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 40 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च करके 14 खिलाड़ियों को खरीदा और अब उनके खिलाड़ियों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 14 भारतीय और 6 विदेशी धुरंधर हैं। इन सभी खिलाड़ियों में जो नई एंट्री हुई हैं, उनमें 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त हैं, इनमें से अधिकतर गेंदबाज हैं। यहां जानते हैं कौन वो खिलाड़ी।और पढ़ें
जोफ्रा आर्चर
लंबे समय तक चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर रहे कैरेबियाई मूल के इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है। उनको 12.50 करोड़ में खरीदा गया है। उनकी तेज रफ्तार गेंदें राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट की भरपाई करेंगी और वो ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
महीष थीक्षणा
श्रीलंकाई स्पिनर महीष थीक्षणा इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस समय शानदार लय में है। उन पर राजस्थान ने 4.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
वानिंदु हसरंगा
एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी जो आईपीएल में वापसी करने जा रहा है, ये हैं जादुई स्पिनर वानिंदु हसरंगा। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। विरोधी टीमें उनकी फिरकी पर झूमने पर मजबूर होंगी और वो भी समय पड़ने पर धुआंधार बल्लेबाजी की काबिलियत रखते हैं।
तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स ने जब पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले तुषार देशपांडे को रिलीज किया तो सब हैरान थे। ये भारतीय तेज गेंदबाज इस सीजन में राजस्थान से खेलेगा। उनको 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया है।
नीतीष राणा
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइ़डर्स की कप्तानी कर चुके अनुभवी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नीतीष राणा किसी भी पोजीशन पर शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, वो पिछली बार की चैंपियन केकेआर का भी हिस्सा रह चुके हैं। राणा एक बेहतरीन फील्डर और गेंदबाज भी हैं। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है।
वास्तु अनुसार घर में झाड़ू-पोछा रखने की सही जगह?
Dec 11, 2024
2024 में गूगल पर छाए रहे ये क्रिकेटर्स, कोहली-धोनी से आगे निकले IPL के ये सितारे
झारखंड के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 66 लाख का प्लेसमेंट
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में CSK के दो खिलाड़ी
IQ Test: दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी, फिर भी इस फोटो में 474 नहीं ढूंढ़ पाएंगे
YRKKH Spoiler 11 December: बच्चा खोने का सदमा नहीं झेल पाएगी अभिरा, अरमान से रिश्ता तोड़ बसाएगी अलग आशियाना
EYE TEST: सिर्फ बीरबल के चेले 51 ढूंढ पाएंगे, वरना फेल हो जाएंगे लोग
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6 ( Hindi): अल्लू अर्जुन के स्वैग के आगे रणबीर कपूर की एनिमल हुई फुस्स, छठे दिन कमाए इतने करोड़
'साथ निभाना साथिया' की कोकीला बेन ने स्लिम फिट होकर अपनाया ग्लैमरस लुक? खुद बताया वायरल वीडियो का राज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited