IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
Players name added in IPL 2025 auction list: इंडियन प्रीमयर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर, 2024 को होने जा रही नीलामी के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपनी 574 खिलाड़ियों की सूची में अंत में तीन और खिलाड़ियों के नाम जोड़ने के ऐलान किया है। गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करान वाले 1574 (1165 देसी और 409 विदेशी) खिलाड़ियों में से 574 को अंतिम सूची में शामिल किया था। लेकिन नीलामी से ठीक पहले इस सूची में खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 577 हो गई है। आइए जानते हैं कौन से तीन खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में हुआ है शामिल?
लिस्ट में जुड़ा दो विदेशी और एक देसी खिलाड़ी का नाम
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी के लिए अंतिम सूची में आखिरी वक्त में बदलाव के बाद तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर, अमेरिका के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पेसर सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर हैं।
ये होगा तीनों का लिस्ट में सीरियल नंबर
लिस्ट में अंतिम वक्त में शामिल होने वाले प्लेयर्स में पहला नाम सौरभ नेत्रवलकर का है। वो नीलामी लिस्ट में प्लेयर नंबर 575 होंगे। हार्दिक तामोर प्लेयर नंबर 576 और आर्चर प्लेयर नंबर 577 होंगे।
तेज गेंदबाजों के पहले सेट में मिली आर्चर को जगह
जोफ्रा आर्चर को तेज गेंदबाजों के पहले सेट में जगह दी गई है। जिसमें उनसे पहले खलील अहमद,ट्रेंट बोल्ट,जोस हेजलवुड, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन और एनरिक नॉर्खिया के नाम शामिल हैं। 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे आर्चर को अपनी टीम में शामिल करने की सभी 10 टीमें कोशिश कर सकती हैं।
इतना है नेत्रवलकर का बेस प्राइज
टी20 विश्व कप में अपनी बांए हाथ की तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले सौरभ नेत्रवलकर 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। अमेरिका के अब तीन खिलाड़ी उन्मुक्त चंद, तेज गेंदबाज अली खान और सौरभ आईपीएल नीलामी में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।
तामोर का है 30 लाख बेस प्राइज
मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर भी 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में नजर आएंगे। 33 वर्षीय तामोर को इससे पहले आईपीएल में मौका नहीं मिला है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited