गहरी नींद के बाद अचानक जागा खिलाड़ी, तोड़ दिया श्रेयस अय्यर का दिल
Jofra Archer performance in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को शनिवार को मुल्लानपुर में खेले गए मुकाबले में 50 रन के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय और रियान पराग की 43 रन की आतिशी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी और 50 रन से मैच गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स की जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का हाथ था जो कि मैच के दौरान सो रहा था लेकिन जैसे ही जागा टीम को जीत दिला दी।

श्रेयस अय्यर का टूटा रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे थे और वे आईपीएल में कप्तान के रुप में लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज कर चुके थे हालांकि इस मैच में हार से उनकी लय टूट गई और वे इस लिस्ट में नंबर 3 पर ही रह गए।

राजस्थान की दमदार बल्लेबाजी
मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी दमदार रही। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने दमदार पारियां खेली जिसके चलते वे 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।

जोफ्रा आर्चर ने मचाया धमाल
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे दमदार खिलाड़ी इस मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रहे जिन्होंने 3 बड़े विकेट लेकर पंजाब किंग्स की हालत खराब कर दी। आर्चर के विकटों की लिस्ट में कप्तान श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल था।

गेंदबाजी से पहले सो रहे थे आर्चर
जोफ्रा आर्चर इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान सोते हुए नजर आ रहे थे। उनकी तस्वीर भी हर तरफ वायरल हो रही है।

पहले दो मैच के बाद वापसी
जोफ्रा आर्चर के आईपीएल 2025 के पहले दो मैच काफी खराब गए थे और उन्होंने 12 से भी ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे हालांकि अब उन्होंने दमदार वापसी की है और वे विकेट के साथ-साथ रन भी कम दे रहे हैं।

पर्सेंटेज और पर्सेंटाइल में क्या अंतर होता है, टॉपर्स भी कंफ्यूज

किताबों में बसती थी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जान, ये 4 बुक्स थीं फेवरेट

घने जंगल में मिलेगा रोमांच का अनुभव, 107 km लंबा है सफर, मात्र 275 रुपये है किराया

संघर्ष से सफलता तक: शनि की छाया में खिलता है इस मूलांक वालों का नसीब, 30 के बाद हो जाते हैं अमीर

पीना तो दूर सिगरेट को हाथ लगाते ही कांपने लगते हैं इन स्टार्स के हाथ, फिल्म में भी नहीं कर पाते फेक एक्टिंग

नयनतारा की हुई तेलुगु सिनेमा में वापसी, चिरंजीवी-अनिल रविपुडी की अगली फिल्म से वीडियो आया सामने

दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस, 41 IAS और 11 IPS का ट्रांसफर, दिलराज कौर और अरुण कुमार मिश्रा की होगी वापसी

रश्मिका मंदाना संग सगाई की खबरों पर विजय देवरकोंडा ने लगा दिया फुलस्टॉप, कब करेंगे शादी इसका भी दिया जवाब

क्या 25-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea कंपनी? सरकार से समर्थन की गुहार

सिंहस्थ 2028 की भव्य तैयारियां; श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक और समग्र विकास की ओर कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited