जब धोनी के शॉट ने फाड़ दी थी ACP की हथेली, लगे थे 9 टांके
टीम इंडिया ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत के हीरो रहे थे जोगिंदर शर्मा जिन्होंन आखिरी ओवर डाला था। इस ओवर में उन्होंने मिस्बाह उल-हक को आउट कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। हाल ही में उन्होंने एमएस धोनी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एमएस धोनी के हेलीकॉप्टन शॉट ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था।
एसीपी जोगिंदर शर्मा ने सुनाया किस्सा
वर्तमान में एसीपी के तौर पर कार्यरत टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड चैंपियन जोगिंदर शर्मा ने एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने धोनी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और उनके साथ नेट प्रैक्टिस का एक किस्सा सुनाया।
धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट ने फाड़ दी हथेली
जोगिंदर शर्मा ने कहा कि वह नेट प्रैक्टिश में धोनी को गेंदबाजी करने से डरते थे। एकबार धोनी ने ऐसा शॉट खेला जिससे उनकी हथेली में गहरी चोट लगी थी और वह लहू-लुहान हो गए थे। जोगिंदर ने बताया कि चोट इतनी गहरी थी कि 9 टांके लगाने पड़े थे।
जोगिंदर ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का किस्सा सुनाया
इसके अलावा जोगिंदर शर्मा ने साल 2007 के आखिरी ओवर का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि इस ओवर में उन पर कोई दबाव नहीं था। उस वक्त टी20 में एक ओवर में 13 रन बना पाना आसान नहीं था।
जोगिंदर शर्मा ने डाला था आखिरी ओवर
जोगिंदर शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर डाला था और मिस्बाह उल हक को आउट कर टीम इंडिया को 5 रन से जीत दिला दी थी।
फैंस अब तक नहीं भूले जोगिंदर शर्मा का वह ओवर
फैंस आज भी जब टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी को याद करते हैं तो वह जोगिंदर शर्मा काते वह आखिरी ओवर नहीं भूल पाते हैं। जोगिंदर ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited