जब धोनी के शॉट ने फाड़ दी थी ACP की हथेली, लगे थे 9 टांके
टीम इंडिया ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत के हीरो रहे थे जोगिंदर शर्मा जिन्होंन आखिरी ओवर डाला था। इस ओवर में उन्होंने मिस्बाह उल-हक को आउट कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। हाल ही में उन्होंने एमएस धोनी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एमएस धोनी के हेलीकॉप्टन शॉट ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था।
एसीपी जोगिंदर शर्मा ने सुनाया किस्सा
वर्तमान में एसीपी के तौर पर कार्यरत टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड चैंपियन जोगिंदर शर्मा ने एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने धोनी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और उनके साथ नेट प्रैक्टिस का एक किस्सा सुनाया। और पढ़ें
धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट ने फाड़ दी हथेली
जोगिंदर शर्मा ने कहा कि वह नेट प्रैक्टिश में धोनी को गेंदबाजी करने से डरते थे। एकबार धोनी ने ऐसा शॉट खेला जिससे उनकी हथेली में गहरी चोट लगी थी और वह लहू-लुहान हो गए थे। जोगिंदर ने बताया कि चोट इतनी गहरी थी कि 9 टांके लगाने पड़े थे।और पढ़ें
जोगिंदर ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का किस्सा सुनाया
इसके अलावा जोगिंदर शर्मा ने साल 2007 के आखिरी ओवर का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि इस ओवर में उन पर कोई दबाव नहीं था। उस वक्त टी20 में एक ओवर में 13 रन बना पाना आसान नहीं था।और पढ़ें
जोगिंदर शर्मा ने डाला था आखिरी ओवर
जोगिंदर शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर डाला था और मिस्बाह उल हक को आउट कर टीम इंडिया को 5 रन से जीत दिला दी थी। और पढ़ें
फैंस अब तक नहीं भूले जोगिंदर शर्मा का वह ओवर
फैंस आज भी जब टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी को याद करते हैं तो वह जोगिंदर शर्मा काते वह आखिरी ओवर नहीं भूल पाते हैं। जोगिंदर ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे।और पढ़ें
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited