5 विदेशी स्टार जिन पर ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश
Overseas Star In ipl Auction 2025: मेगा ऑक्शन 2025 से पहले कई बड़े विदेशी स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया। ऑक्शन में इन स्टार खिलाड़ियों पर ज्यादातर टीमों की नजर होगी जिसमें एक से एक बड़े मैच विनर शामिल हैं।
जोस बटलर
मेगा ऑक्शन से पहले जिन स्टार विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया गया उसमें सबसे बड़ा नाम राजस्थान के सबसे बड़े मैच विनर जोस बटलर का है। 107 मैच में 3,582 रन बना चुके बटलर पर ज्यादातर टीमें दांव लगाना चाहेंगी और ऑक्शन में वह अच्छी-खासी रकम पा सकते हैं।
मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा टैग लिए स्टार्क जब ऑक्शन में उतरेंगे तो टीम उन पर दांव लगाने से पीछे नहीं हटेगी। केकेआर से खेलते हुए स्टार्क ने अपने प्राइस को परफॉर्मेंस के साथ जस्टिफाई नहीं किया जिस कारण उन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया। इस चैंपियन गेंदबाज को भी चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।
कगिसो रबाडा
पंजाब किंग्स के मैच विनर कगिसो रबाडा भी मेगा ऑक्शन में अच्छी-खासी रकम पा सकते हैं। वह जिस भी टीम से खेलें हैं अपनी गेंदबाजी से कभी भी उसे निराश नहीं किया है। उम्मीद है कि पोंटिंग उन्हें दोबारा पंजाब में ही ले आए।
ग्लेन मैक्सवेल
इतने सीजन झेलने के बाद आखिरकार आरसीबी का मोह मैक्सवेल से भंग हो गया और उन्हें रिलीज कर दिया। अब मैक्सवेल ऑक्शन में होंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उन्हें पंजाब की टीम शामिल करना चाहेगी।
क्विंटन डीकॉक
एक चैंपियन विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को लखनऊ ने रिलीज कर दिया। डीकॉक एक बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा एक शानदार ओपनर भी हैं।मेगा ऑक्शन में डीकॉक पर भी पैसों की बारिश हो सकती है।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited