होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट

Gujarat Titans Match Winner Player List: गुजरात टाइटंस पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी। इस बार 119.85 करोड़ रुपये खर्च कर 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। शमी और हार्दिक के जाने के बावजूद टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है।

गुजरात के मैच विनर गुजरात के मैच विनर
01 / 06
Share

गुजरात के मैच विनर

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल जीता था। इस बार भी टीम मैनेजमेंट ने एक अच्छी टीम बनाई है जिसमें मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है। जोस बटलर से लेकर कई खिलाड़ी हैं जो मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

साई सुदर्शन साई सुदर्शन
02 / 06
Share

साई सुदर्शन

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इन दिनों फॉर्म में हैं। पिछले कुछ सीजन से उन्होंने गुजरात के लिए शानदार काम किया है और इस बार भी टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

03 / 06
Share

कगिसो रबाडा

इस टीम में भले मोहम्मद शमी नहीं हैं, लेकिन उनके जाने के बाद एक चैंपियन गेंदबाज कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है। रबाडा किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

04 / 06
Share

राशिद खान

मैच विनर लिस्ट में एक और बड़ा नाम राशिद खान का है। उन्हें टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी प्रभाव दिखा सकते हैं।

05 / 06
Share

जोस बटलर

जोस बटलर राजस्थान के सालों तक मैच विनर रहे हैं। अब वह इस टीम में अपना दम दिखाते नजर आएंगे। बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं कि वह किसी भी टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं। आईपीएल इतिहास के चुनिंदा खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है।

06 / 06
Share

शुभमन गिल

टीम शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी। कप्तानी में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है, लेकिन बतौर खिलाड़ी वह अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।