RCB के 5 नए सुपरस्टार जो इस बार IPL खिताब का सपना पूरा कर देंगे
Five New Star Players Of RCB In IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, विराट कोहली पिछले 18 आईपीएल ऑक्शन देख चुके हैं और इतने सालों में कितनी बार टीम में फेरबदल हुए लेकिन उनको कभी खिताब नसीब नहीं हुआ। इस बार आईपीएल नीलामी में आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कुछ कड़े फैसले लिए, कुछ चहेते खिलाड़ियों को रिलीज भी किया और कुछ ऐसे नए खिलाड़ी खरीदे जो उनकी टीम में संतुलन ला सकें। बैंगलोर ने आईपीएल नीलामी में जितने खिलाड़ी खरीदे हैं उसमें 5 ऐसे खास नाम हैं जो 2025 में उनका खिताब का सूखा खत्म कर सकते हैं।
RCB के 5 नए दिग्गज
आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खूब पैसा खर्च किया और नए सिरे से अपनी टीम को तैयार किया। इस नीलामी में उनके द्वारा खरीदे गए ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह उनकी टीम की किस्मत पलट सकते हैं।
बैंगलोर ने नीलामी में कितने खिलाड़ी खरीदे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल। अब नीलामी में उन्होंने 19 खिलाड़ियों को खरीदा है। टीम से जुड़े 5 उन नए खिलाड़ियों के बारे में यहां जानिए जो आरसीबी का अधूरा सपना पूरा करने उतरेंगे।
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के शानदार व अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद सिराज के टीम से अलग होने के बाद हेजलवुड उनकी भरपाई करते नजर आएंगे।
भुवनेश्वर कुमार
भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर नई टीम मिली है। उनको आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। भारतीय पिचों पर भुवनेश्वर की गेंदबाजी का कोई जोड़ नहीं रहा है। वो आईपीएल में 181 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं।
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के धुआंधार ओपनर फिल सॉल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिलीज कर दिया। अब उनको आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए वो टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सक्षम हैं।
जितेश शर्मा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को छक्के लगाने में माहिर माना जाता है। वो तेज पारियां खेलने में उस्ताद हैं। आरसीबी ने उनको 11 करोड़ रुपये में खरीदा है और वो विकेट के पीछे और बल्लेबाजी में टीम में जान फूकेंगे।
लियाम लिविंगस्टोन
इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 77 गेंदों पर नाबाद 124 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने अपना दम दिखाया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए वो कई यादगार प्रदर्शन दे चुके हैं। उनको आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा है और वो गेंद व बल्ले से टीम का संतुलन बनाएंगे।
क्या आपके भी बच्चे के सिर को जुओं ने बना लिया है घर? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, हफ्तेभर में मिलेगा छुटकारा
इस इंजीनियरिंग ब्रांच में कभी नहीं डूब सकता करियर, स्कोप व सैलरी जानकारी रह जाएंगे
बॉलीवुड के अगले सरताज बनकर ही दम लेंगे विक्की कौशल, इन 4 अपकमिंग फिल्मों से अगली 7 पुश्तों को भी कर देंगे मालामाल
<strong>TRP Week 47 Report: </strong>अनुपमा ने YRKKH को धूल चटाकर हथियाई पहले नंबर की गद्दी, TRP किंग बनने चले कंवर ढिल्लों
माफियाओं के लिए काल हैं IAS सोनिया, बिना कोचिंग UPSC में Rank 36
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited