विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड

Virat Kohli: पर्थ टेस्ट नें शतकीय पारी के अलावा विराट इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आए हैं। वह लगातार बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे हैं। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भी जोश हेजलवुड की गेंद पर वह इसी तरह आउट हुए। इसके साथ ही हेजलवुड विराट के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए।

01 / 05
Share

विराट की एक और असफल पारी

ब्रिसबेन में भी विराट पूरी तरह से फेल रहे और 3 रन बनाकर आउट हुए। पर्थ की दूसरी पारी में शतक को छोड़कर विराट इस दौरे पर 5, 7, 11 और 3 रन बना पाए हैं। वह हर बार बाहर जाती गेंद को कवर ड्राइव मारने के प्रयास में आउट हो रहे हैं।

02 / 05
Share

सबसे सफल हेजलवुड

जोश हेजवुड ने ब्रिसबेन में जैसी ही विराट को आउट किया वह किंग कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उन्होंने सर्वाधिक 11 बार विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

03 / 05
Share

नंबर दो पर टिम साउथी

विराट को सर्वाधिक आउट करने की इस सूची में टिम साउथी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भी विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 बार अपना शिकार बनाया है।

04 / 05
Share

जेम्स एंडरसन

इस सूची में तीसरा नाम जेम्स एंडरसन का है। उन्होंने किंग कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया है।

05 / 05
Share

मोईन अली

इस सूची में चौथे नंबर पर स्पिन गेंदबाज मोईन अली हैं। मोईन ने उन्हें 10 दफा इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है।