विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड
Virat Kohli: पर्थ टेस्ट नें शतकीय पारी के अलावा विराट इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आए हैं। वह लगातार बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे हैं। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भी जोश हेजलवुड की गेंद पर वह इसी तरह आउट हुए। इसके साथ ही हेजलवुड विराट के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
विराट की एक और असफल पारी
ब्रिसबेन में भी विराट पूरी तरह से फेल रहे और 3 रन बनाकर आउट हुए। पर्थ की दूसरी पारी में शतक को छोड़कर विराट इस दौरे पर 5, 7, 11 और 3 रन बना पाए हैं। वह हर बार बाहर जाती गेंद को कवर ड्राइव मारने के प्रयास में आउट हो रहे हैं।
सबसे सफल हेजलवुड
जोश हेजवुड ने ब्रिसबेन में जैसी ही विराट को आउट किया वह किंग कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उन्होंने सर्वाधिक 11 बार विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नंबर दो पर टिम साउथी
विराट को सर्वाधिक आउट करने की इस सूची में टिम साउथी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भी विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 बार अपना शिकार बनाया है।
जेम्स एंडरसन
इस सूची में तीसरा नाम जेम्स एंडरसन का है। उन्होंने किंग कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया है।
मोईन अली
इस सूची में चौथे नंबर पर स्पिन गेंदबाज मोईन अली हैं। मोईन ने उन्हें 10 दफा इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है।
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की मजबूत प्लेइंग इलेवन
Dec 16, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Electric Expressway: 6 राज्यों को कवर करेगा इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे, डीजल-पेट्रोल का झंझट खत्म! ट्रेन जैसे बिजली से चलेंगे ट्रक-बस
सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अमरूद खाएं या सेब? किसे खाने से मिलेंगे ज्यादा फायदे, यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन
जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन
मोबाइल चुराकर भी पछताएगा चोर, अगर पता होगा स्मार्टफोन को ब्लॉक करने का तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited