अंग्रेजों पर भारी इंग्लिस की ऐतिहासिक पारी, सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की

ENG vs AUS Highlights: लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को एशेज की राइवलरी देखने को मिली जब दोनों तरफ से रनों का अंबार लगा और अंत में बाजी कमजोर आंकी जा रही ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया जाने वाला यह सबसे बड़ा लक्ष्य था।

इंग्लिशमैन पर भारी इंग्लिस की पारी
01 / 08

इंग्लिशमैन पर भारी इंग्लिस की पारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। 352 रन का लक्ष्य उसने 5 विकेट खोकर 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल चेज थी।

इंग्लिस की ऐतिहासिक पारी
02 / 08

इंग्लिस की ऐतिहासिक पारी

जोश इंग्लिस इस मैच के हीरो रहे जिन्होंने 86 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। इंग्लिस का यह वनडे में पहला शतक है जो एकदम सही समय पर आया।

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक
03 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक

जोश इंग्लिस ने केवल 77 गेंद में अपनी यह सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली।

सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी
04 / 08

सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी

जोश इंग्लिस ने चैंपियंस ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 77 गेंद में शतक लगाकर इस टूर्नामेंट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

दो विकेटकीपरों के बीच शतकीय साझेदारी
05 / 08

दो विकेटकीपरों के बीच शतकीय साझेदारी

इंग्लिस ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी। कैरी ने 63 गेंद में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

मैक्सवेल और इंग्लिस ने कराई नैय्या पार
06 / 08

मैक्सवेल और इंग्लिस ने कराई नैय्या पार

इंग्लिस और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 74 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। मैक्सवेल 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

काम नहीं आई डकेट की ऐतिहासिक पारी
07 / 08

काम नहीं आई डकेट की ऐतिहासिक पारी

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में सबकुछ ठीक किया, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया उससे बीस साबित हुई। बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी 165 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर इग्लिस की 120 की इनिंग भारी पड़ी।

जोश इंग्लिस का आईपीएल कनेक्शन
08 / 08

जोश इंग्लिस का आईपीएल कनेक्शन

जोश इंग्लिस का शतक पंजाब किंग्स के लिए गुड न्यूज है। इंग्लिस इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में पंजाब को एक और मैच विनर मिल गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited