इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में देशी खिलाड़ियों का तो बोलबाला रहेगा ही लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी भी डिमांड में रहेंगे। ये विदेशी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं।
मार्को यान्सेन
भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यान्सेन आईपीएल ऑक्शन में डिमांड पर होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में यान्सेन ने 102 रन और 3 विकेट चटकाए थे।
जैक फ्रेजर मैकगर्क
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क पर भी ज्यादातर टीमों की नजर होंगी। लेकिन उनके पंजाब किंग्स में जाने की संभावना अधिक है क्योंकि वहां रिकी पोंटिंग हैं।
फिल सॉल्ट
इस सूची में तीसरा नाम इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट का है। सॉल्ट विकेटकीपिंग के अलावा ओपनिंग बैटर भी हैं और पिछले सीजन केकेआर के लिए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
लियाम लिविंग्सटन
पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे लियाम लिविंग्सटन पर भी ऑक्शन में अच्छी-खासी बोली लग सकती है। हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के लिए कप्तानी की थी और प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था।
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित होते हैं। आरसीबी ने भले ही उन्हें रिटेन न किया हो लेकिन अब भी ऐसी टीमों की कमी नहीं है जो इस खिलाड़ी के पीछे नहीं जाएंगे।
मिचेल स्टार्क
पिछले सीजन सबसे महंगे बिकने वाले स्टार्क को भले केकेआर ने रिलीज कर दिया हो लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। कई टीमें स्टार्क के पीछे भागेंगी।
जोस बटलर
राजस्थान से रिलीज किए गए जोस बटलर इस ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से मैच बदलने का हुनर रखते हैं।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited