टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
Fastest 300 wickets in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे महान गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट में 300 विकेट पूरा करना एक बेहद बड़ी उपलब्धि है। इसे कुछ ही बॉलर कर पाए हैं। इसी में अब द.अफ्रीका के स्टार बॉलर कगिसो रबाडा का नाम जुड़ गया है। आइए जानते हैं कि क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेंट में किन गेंदबाजों ने सबसे तेजी से 300 विकेट लिए हैं।
कगिसो रबाडा
द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने केवल 11817 गेंदें फेंककर 300 विकटों का आंकड़ा छू लिया है। वे गेंदों के लिहाज से सबसे तेज बन गए हैं।
2
वकार यूनुस
पाकिस्तान की सनसनी वकाय यूनुस ने लंबे समय तक इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए रखा था। वकार यूनुस ने केवल 12602 गेंदों पर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था।
डेल स्टेन
द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। स्टेन ने 12605 गेंदों पर ये कमाल किया था।
एलन डोनाल्ड
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने केवल 13672 गेंदों पर टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लिए थे।
माल्कम मार्शल
वेस्टइंडीज के खूंखार गेंदबाज माल्कम मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 13,728 गेंदों पर 300 विकेट ले लिए थे।
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
जिन लड़कियों के होंठो पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited