टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

​Fastest 300 wickets in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे महान गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट में 300 विकेट पूरा करना एक बेहद बड़ी उपलब्धि है। इसे कुछ ही बॉलर कर पाए हैं। इसी में अब द.अफ्रीका के स्टार बॉलर कगिसो रबाडा का नाम जुड़ गया है। आइए जानते हैं कि क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेंट में किन गेंदबाजों ने सबसे तेजी से 300 विकेट लिए हैं।


01 / 06
Share

कगिसो रबाडा

द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने केवल 11817 गेंदें फेंककर 300 विकटों का आंकड़ा छू लिया है। वे गेंदों के लिहाज से सबसे तेज बन गए हैं।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

वकार यूनुस

पाकिस्तान की सनसनी वकाय यूनुस ने लंबे समय तक इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए रखा था। वकार यूनुस ने केवल 12602 गेंदों पर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था।

04 / 06
Share

डेल स्टेन

द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। स्टेन ने 12605 गेंदों पर ये कमाल किया था।

05 / 06
Share

एलन डोनाल्ड

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने केवल 13672 गेंदों पर टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लिए थे।

06 / 06
Share

माल्कम मार्शल

वेस्टइंडीज के खूंखार गेंदबाज माल्कम मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 13,728 गेंदों पर 300 विकेट ले लिए थे।