IPL में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले बॉलर

इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बारिश तो जमकर होती है साथ ही विकेटों की झड़ी भी लगता है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में जहां बल्लेबाजों ने रनों की पहाड़ खड़े किए हैं तो गेंदबाजों ने भी विकेटों के ढेर लगाए हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजों की इस सूची में एक भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

01 / 06
Share

कगिसो रबाडा

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम दर्ज है। रबाडा ने 27 मैच में ये कारनामा कर दिखाया था। रबाडा ने अबतक आईपीएल में खेले 80 मैच में 21.97 के औसत से 117 विकेट अपने नाम किए हैं।

02 / 06
Share

सुनील नरेन

आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन लीग में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। नरेन ने 32 मैच में अपने 50 विकेट आईपीएल में पूरे किए थे। वो सबसे तेज गति से आईपीएल में ये कारनामा करने वाले स्पिनर हैं। नरेन के नाम 25.39 के औसत से लीग में खेले 177 मैच में 180 विकेट दर्ज हैं।

03 / 06
Share

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए 33वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने लीग में खेले 122 मैच में 170 विकेट 19.85 के औसत से चटकाए थे।

04 / 06
Share

खलील अहमद

भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 35वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वो लीग में सबसे तेज गति से विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 57 मैच में 25.42 के औसत से 74 विकेट चटकाए हैं।

05 / 06
Share

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में साझा रूप से चौथे पायदान पर हैं। ताहिर ने 35वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 59 मैच में 20.77 के औसत से 82 विकेट चटकाए हैं।

06 / 06
Share

मिचेल मैक्लेघन

आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। मैक्लेघन ने 36 मैच में 50 विकेट चटकाए थे उन्होंने आईपीएल में 59 मैच में 20.77 के औसत से 71 विकेट अपने नाम किए।