IPL में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले बॉलर
इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बारिश तो जमकर होती है साथ ही विकेटों की झड़ी भी लगता है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में जहां बल्लेबाजों ने रनों की पहाड़ खड़े किए हैं तो गेंदबाजों ने भी विकेटों के ढेर लगाए हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजों की इस सूची में एक भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
कगिसो रबाडा
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम दर्ज है। रबाडा ने 27 मैच में ये कारनामा कर दिखाया था। रबाडा ने अबतक आईपीएल में खेले 80 मैच में 21.97 के औसत से 117 विकेट अपने नाम किए हैं।
सुनील नरेन
आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन लीग में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। नरेन ने 32 मैच में अपने 50 विकेट आईपीएल में पूरे किए थे। वो सबसे तेज गति से आईपीएल में ये कारनामा करने वाले स्पिनर हैं। नरेन के नाम 25.39 के औसत से लीग में खेले 177 मैच में 180 विकेट दर्ज हैं।
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए 33वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने लीग में खेले 122 मैच में 170 विकेट 19.85 के औसत से चटकाए थे।
खलील अहमद
भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 35वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वो लीग में सबसे तेज गति से विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 57 मैच में 25.42 के औसत से 74 विकेट चटकाए हैं।
इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में साझा रूप से चौथे पायदान पर हैं। ताहिर ने 35वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 59 मैच में 20.77 के औसत से 82 विकेट चटकाए हैं।
मिचेल मैक्लेघन
आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। मैक्लेघन ने 36 मैच में 50 विकेट चटकाए थे उन्होंने आईपीएल में 59 मैच में 20.77 के औसत से 71 विकेट अपने नाम किए।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited