IPL में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले बॉलर
इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बारिश तो जमकर होती है साथ ही विकेटों की झड़ी भी लगता है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में जहां बल्लेबाजों ने रनों की पहाड़ खड़े किए हैं तो गेंदबाजों ने भी विकेटों के ढेर लगाए हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजों की इस सूची में एक भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।


कगिसो रबाडा
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम दर्ज है। रबाडा ने 27 मैच में ये कारनामा कर दिखाया था। रबाडा ने अबतक आईपीएल में खेले 80 मैच में 21.97 के औसत से 117 विकेट अपने नाम किए हैं।


सुनील नरेन
आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन लीग में सबसे तेज गति से 50 विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। नरेन ने 32 मैच में अपने 50 विकेट आईपीएल में पूरे किए थे। वो सबसे तेज गति से आईपीएल में ये कारनामा करने वाले स्पिनर हैं। नरेन के नाम 25.39 के औसत से लीग में खेले 177 मैच में 180 विकेट दर्ज हैं।
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए 33वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने लीग में खेले 122 मैच में 170 विकेट 19.85 के औसत से चटकाए थे।
खलील अहमद
भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 35वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वो लीग में सबसे तेज गति से विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 57 मैच में 25.42 के औसत से 74 विकेट चटकाए हैं।
इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट झटकने के मामले में साझा रूप से चौथे पायदान पर हैं। ताहिर ने 35वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 59 मैच में 20.77 के औसत से 82 विकेट चटकाए हैं।
मिचेल मैक्लेघन
आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। मैक्लेघन ने 36 मैच में 50 विकेट चटकाए थे उन्होंने आईपीएल में 59 मैच में 20.77 के औसत से 71 विकेट अपने नाम किए।
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई में कितना समय लगता है
May 21, 2025
Cannes 2025: जाह्नवी कपूर बैकलेस गाउन पहन लगीं स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा, खूबसूरती देख आंखें नहीं हटा पा रहे फैंस
दर्शकों को डिप्रेशन का शिकार करने पर तुली है इन 7 TV शोज की कहानी, ट्विस्ट और टर्न्स के नाम पर दिखाते हैं कचरा
Top 7 TV Gossips: 'द कपिल शर्मा शो' के इस सदस्य का हुआ निधन, जैन इमाम संग शादी के सवाल पर अश्नूर ने दिया जवाब
मोर्फेड फोटोज वायरल होते ही इन हसीनाओं की इज्जत का हुआ फजीता, वैभव सूर्यवंशी-प्रीति जिंटा की तस्वीर ने मचाई हलचल
Maang Tikka Designs: माथे पर ऐसे सुंदर-सुंदर मांगटीका सजाती हैं रईस राजकुमारियां, देखें सोने के मांगटीका के ट्रेंडी डिजाइन
EXPLAINED: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल?
छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने पर सुरक्षाबलों को PM ने दी बधाई, बोले-लोगों को शांतिपूर्ण जीवन देना हमारी प्रतिबद्धता
बढ़ती उम्र को थामने के लिए लें आयुर्वेद का सहारा, अपना ली ये बातें तो कोसों दूर रहेगा बुढ़ापा
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर
कल का मौसम 22 मई 2025: कहीं गरजेंगे बादल-कहीं तपाएगी लू, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; पहाड़ों में गिरेंगे ओले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited