चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
Which Team Has Best Bowling Attack In ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मैच 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस मिनी विश्व कप का आयोजन पाकिस्तान और यूएई मिलकर करने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वनडे क्रिकेट खेलने वाले 8 शीर्ष देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। जिन टीमों का अब तक ऐलान हो चुका है उनमें एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। हम यहां बात करने वाले हैं उस टीम की जिसके पास इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है।
चैंपियंस ट्रॉफी का बेस्ट बॉलिंग अटैक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 देश खेलने जा रहे हैं और इन टीमों में लगभग सभी का ऐलान कर दिया गया है। आपको बताते हैं कि किस टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मौजूद हैं और उनकी गेंदबाजी विरोधी टीमों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।
दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे मजबूत गेंदबाजी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पास सबसे मजबूत बॉलिंग अटैक है। उनकी टीम का ऐलान हो चुका है और हर फॉर्मेट में वे इस समय शानदार लय में हैं। आइए जानते हैं उनकी टीम में इस बार कौन-कौन से शानदार गेंदबाज हैं।
कगिसो रबाडा
इस शानदार दक्षिण अफ्रीकी पेसर को वनडे क्रिकेट में 103 मैचों का अनुभव है और वो अब तक 50 ओवर प्रारूप में 162 विकेट चटका चुके हैं। रबाडा की धारदार गेंदबाजी सबको प्रभावित करेगी।
मारको जेनसेन
कम समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम में अपनी मजबूत जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मारको जेनसेन इस बार देखने लायक होंगे। वो शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 26 वनडे मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं।
एनरिच नॉर्किया
विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार एनरिच नॉर्किया से उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। धुआंधार रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस पेसर ने अब तक 22 वनडे मैचों में 36 विकेट लिए हैं।
लुंगी एनगिडी
लंबी कद काठी वाले 28 वर्षीय तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अपनी वेरिएशन और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। स्पॉट पर गेंदबाजी करना उनकी खासियत है। अब तक वो 62 वनडे मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं और विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं।
तबरेज शम्सी
स्पिन गेंदबाजी में जादूगर माने जाने वाले इस 34 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज की फिरकी से सभी बल्लेबाजों को संभलकर रहना होगा। शम्सी अब तक 53 वनडे मैचों में 73 विकेट ले चुके हैं।
एडेन मार्करम और वियान मुल्डर
टीम के दो ऑलराउंडर एडेन मार्करम और वियान मुल्डर पार्ट टाइम गेंदबाजों की भूमिका निभाएंगे लेकिन ये भी किसी से कम नहीं हैं। मार्करम स्पिन गेंदबाज हैं जो अब तक 20 वनडे विकेट ले चुके हैं जबकि वियान मुल्डर पेसर हैं और जो 20 वनडे मैचों में 14 विकेट झटक चुके हैं।
केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्पिन अटैक के मुख्य गेंदबाज होंगे भारतीय मूल के केशव महाराज। इस शानदार गेंदबाज ने अब तक 44 वनडे मैचों में 55 विकेट लिए हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में वो 200 विकेट से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। उनकी फिरकी हर बल्लेबाज को हैरान करने वाली होगी।
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
2025 में WhatsApp के सबसे काम के 5 फीचर्स, आपको बना देंगे सोशल मीडिया एक्सपर्ट
तनु की ऊंची उड़ान, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं IPS
कैसे मिलता है एयर फोर्स स्कूल में एडमिशन, जानें कितनी होती है फीस
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
किसने किया सैफ पर हमला, कहां तक पहुची पुलिस की जांच, क्यों नहीं हुई अभी तक एक भी गिरफ्तारी? जानिए सबकुछ
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited