IPL में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज, टॉप पर ये विदेशी खिलाड़ी

Fastest Hundred IPL Wickets: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं। इस लीग के इतिहास में कई घातक गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चकनाचूर किया है। आईपीएल में कई बॉलर 100 विकेट ले चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं? ये कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। यहां तक कि टॉप 5 में केवल 2 ही भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं।


कगिसो रबाडा
01 / 05

कगिसो रबाडा

पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल के इतिहास में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने केवल 64 मैचों में इस रिकॉर्ड को हासिल किया था।

लसिथ मलिंगा
02 / 05

लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के स्टार लसिथ मलिंगा ने लंबे समय तक सबसे तेज 100 विकेट का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड अपने पास रखा था। मलिंगा ने केवल 100 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे।

भुवनेश्वर कुमार
03 / 05

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में विकटों का शतक पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार ने केवल 81 मैचों में ये कमाल कर लिया था।

राशिद खान
04 / 05

राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। राशिद खान ने 83 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे।

अमित मिश्रा
05 / 05

अमित मिश्रा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार अमित मिश्रा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मौजूद हैं। अमित मिश्रा ने 83 मैचों में ये कमाल किया था।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited