IPL में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज, टॉप पर ये विदेशी खिलाड़ी

Fastest Hundred IPL Wickets: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं। इस लीग के इतिहास में कई घातक गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चकनाचूर किया है। आईपीएल में कई बॉलर 100 विकेट ले चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं? ये कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। यहां तक कि टॉप 5 में केवल 2 ही भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं।


01 / 05
Share

कगिसो रबाडा

पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल के इतिहास में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने केवल 64 मैचों में इस रिकॉर्ड को हासिल किया था।

02 / 05
Share

लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के स्टार लसिथ मलिंगा ने लंबे समय तक सबसे तेज 100 विकेट का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड अपने पास रखा था। मलिंगा ने केवल 100 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे।

03 / 05
Share

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में विकटों का शतक पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार ने केवल 81 मैचों में ये कमाल कर लिया था।

04 / 05
Share

राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। राशिद खान ने 83 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे।

05 / 05
Share

अमित मिश्रा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार अमित मिश्रा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मौजूद हैं। अमित मिश्रा ने 83 मैचों में ये कमाल किया था।