2024 में 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में दो खिलाड़ी भारत के

India vs Bangladesh Test, Most Runs in 2024 in All Formats: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले मुकाबले में रवि अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला था। टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मौजूदा साल में सिर्फ पांच खिलाड़ी ही 1000 से ज्यादा रन बना पाए हैं। आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-1

श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों 90.08 की स्ट्राइक रेट से 1290 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

02 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-2

श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 मैखें में 73.96 की स्ट्राइक रेट से 1210 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-3

श्रीलंका के पथुम निसंका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 114.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 1165 रन बनाए हैं।

04 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-4

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 89.64 की स्ट्राइक रेट से 1099 रन बनाए।

05 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-5

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 22 मैचों में 93.72 की स्ट्राइक रेट से कुल 1001 रन बनाए हैं।