पाकिस्तान के गुलाम ने दक्षिण अफ्रीका को किया पस्त, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अनोखी हैट्रिक
SA vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने सबसे पहले पार्ल में हुआ पहला वनडे जीता और उसके बाद केपटाउन में दूसरे वनडे मैच में एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज के दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। इस दौरान कई खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा, लेकिन पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन करके दिखाया। इनमें कामरान गुलाम ने ऐसी पारी खेली जिसने सबका दिल जीत लिया। आइए जानते हैं इस मैच और उनकी पारी के बारे में खास बातें।
कामरान गुलाम चमके
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया जिसमें जमकर रन बरसे। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे, लेकिन पाकिस्तान इसमें बाजी मार गया। वैसे तो कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने बड़ी पारियों खेलीं लेकिन कामरान गुलाम ने छोटी पारी से बड़ी धूम मचा दी।
दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच
पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच केपटाउन के मैदान पर खेला गया जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी दबदबा दिखा। जमकर रनों की बारिश हुई और अंत में पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा और ट्रॉफी पर कब्जा भी जमाया।
पाकिस्तान के दिग्गजों का बल्ला बोला
मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उनके लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 80 रन और लय में लौटते हुए बाबर आजम ने 73 रनों की पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान शुरुआती दो झटकों से उबरते हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ गया।
फिर पिच पर आए कामरान गुलाम
इसके बाद पिच पर कामरान गुलाम की एंट्री हुई। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेज पिच पर धुआंधार पारी खेल डाली। कामरान ने 32 गेंदों में 63 रन बनाए। जिस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले।
पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में ऑल-आउट होने से पहले 329 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। क्वेना मफाका ने 4 विकेट और मारको येनसेन ने 3 विकेट झटके, लेकिन ये ज्यादा काम नहीं आए।
क्लासेन गरजे लेकिन शतक से चूके
दक्षिण अफ्रीका जब जवाब देने उतरा तो उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने 74 गेंदों में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। इसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। लेकिन क्लासेन शतक से चूके और इसके बाद निचला क्रम सस्ते में ढह गया और दक्षिण अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गया। पाकिस्तान 81 रन से जीत गया।
पाकिस्तान ने लगाई हैट्रिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इसी के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक अनोखी हैट्रिक लगा दी है। उसने विदेशी जमीन पर खेलते हुए पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर जिम्बाब्वे और अब दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज जीत ली है।
पाकिस्तान को मिला नया अफरीदी, पहले ही मैच में मचा दिया तहलका
शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39, बताया अपनी पढ़ाई का तरीका
बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, कोहली रह जाएंगे मीलों पीछे
गौहर खान की नई कार देखी या नहीं, उन्हीं के जितनी है खूबसूरत
किडनी फेलियर के खतरे की घंटी हैं शरीर में दिख रहे ये लक्षण, जल्दी पहचान से बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited