दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरा कानपुर रोहित शर्मा से कर रहा है ये मांग

India vs Bangladesh 2nd Test Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मात दे दी है। पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम अब दूसरे मैच की तैयारियों में जुट गई है। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में होने वाला है। ऐसे में फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा से विशेष मांग कर दी है।

कब होगा दूसरा टेस्ट मैच
01 / 05

कब होगा दूसरा टेस्ट मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर 2025 से खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन कानुपर के ग्रीम पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। यहां की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का दबदबा रहता है।​

3 साल बाद होगा टेस्ट मैच
02 / 05

3 साल बाद होगा टेस्ट मैच

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन साल बाद कोई टेस्ट मैच आयोजित किया जाने वाला है। ऐसे में स्टेडियम और यहां के फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। ग्राउंड में भी तैयारियां जोरो शोरों से जारी है। यहां पर अब तक कई रोमांचक मैच हो चुके हैं।​

कानपुर के फैंस की रोहित से मांग
03 / 05

कानपुर के फैंस की रोहित से मांग

कानपुर में जब तीन साल बाद कोई मैच हो रहा है तो फैंस जरूर चाहेंगे की वहां के लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव जरूर मैच खेलें। कुलदीप यादव बचपन से इसी मैदान पर खेलते आए हैं और यही से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी।​

पहले टेस्ट मैच में नहीं मिला था मौका
04 / 05

पहले टेस्ट मैच में नहीं मिला था मौका

​कुलदीप यादव को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को जगह दी गई थी। हालांकि कानपुर के विकेट में स्पिनर्स को भी मदद है ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।​

इस दिग्गज की जगह ले सकते हैं कुलदीप यादव
05 / 05

इस दिग्गज की जगह ले सकते हैं कुलदीप यादव

​बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया चाहे तो तेज गेंदबाज की जगह कुलदीप यादव जैसे शानदार स्पिनर के साथ भी जा सकती है। कुलदीप को कानपुर की पिच का भी अच्छा आईडिया है और वे आजकल बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे रहे हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited