गौतम गंभीर को नया कोच बनाने पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कुछ ऐसा कहा

Kapil Dev On New Coach Gautam Gambhir: टीम इंडिया जब जुलाई के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाएगी तब एक नए दौर का आगाज होगा। भारतीय क्रिकेट टीम नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। गंभीर के कोच बनने पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ताजा बयान है पूर्व विश्व कप चैंपियन कप्तान कपिल देव का।

01 / 06
Share

नए कोच गंभीर पर प्रतिक्रियाएं

जबसे बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है, तभी से लगातार क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों व एक्सपर्ट द्वारा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आती रही हैं। किसी ने गंभीर के स्वभाव को लेकर बात की, तो किसी ने उनकी कार्यशैली पर चर्चा की, वहीं कुछ ने उन्हें एक शानदार मार्गदर्शक भी बताया। बीसीसीआई के गंभीर को बनाने को लेकर अब भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी प्रतिक्रिया दी है। कपिल देव ने गंभीर की नियुक्ति पर क्या कहा, आइए जानते हैं।

02 / 06
Share

कपिल देव का बयान

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाए जाने पर अपनी राय रखी। उन्होंने सबसे पहले कहा उम्मीद करते हैं कि वो देश के लिए अच्छा काम करेंगे।

03 / 06
Share

जल्दबाजी होगा कहना

इसके बाद कपिल देव ने गौतम गंभीर के कोच बनने को लेकर कहा- वो कैसा करेंगे ये थोड़ा जल्दी होगा कहना। उनको ये जॉब मिली है और हम उनको बस शुभकामनाएं दे सकते हैं।

04 / 06
Share

कप्तान को लेकर विवाद

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से ही ये चर्चा रही है कि वो टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। वहीं अब कुछ खबरों की पुष्टि होती भी दिख रही है कि वो सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाएंगे यानी हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान नहीं बनेंगे।

05 / 06
Share

सीनियर खिलाड़ियों से तालमेल पर चर्चा

इसके अलावा गौतम गंभीर से सीनियर खिलाड़ियों का तालमेल कैसा रहेगा ये भी एक चर्चा का विषय बन चुका है। टीम के कई सीनियर खिलाड़ी उनके साथ खेल चुके हैं। खासतौर पर विराट कोहली पर नजरें हैं जिनसे उनके रिश्ते नरम-गरम रहे हैं।

06 / 06
Share

बीसीसीआई ने ठुकराई मांगें

वहीं, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने अपने सपोर्ट स्टाफ के लिए जिन 6 नामों की मांग की थी उनमें बीसीसीआई ने सिर्फ अभिषेक नायर के नाम पर मुहर लगाई है, बाकी 5 नामों की मांग ठुकरा दी है।