IPL 2025 में नई मुंबई इंडियंस के 5 गेंदबाज जो तकदीर बदल देंगे

MI Bowlers In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वें सीजन अब बस तकरीबन दो महीने दूर है। आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में जिस अंदाज में टीमों ने अपना रूप बदला है, उसको देखते हुए फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है। टूर्नामेंट में एक बार फिर उन शीर्ष टीमों पर नजरें रहेंगी जो कई बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और इसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी टॉप पर दर्ज है। पिछली बार के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस इस बार अपने नए तेवर वाली टीम के साथ पुराने दर्द को मिटाना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम ने हर विभाग के लिए दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को रिटेन और खरीदा है। हम यहां बात करने जा रहे हैं उन गेंदबाजों की जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की किस्मत को फिर से बदलने का काम कर सकते हैं।

01 / 07
Share

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज

मुंबई इंडियंस में बहुत से खिलाड़ी इस बार नए होंगे और इन्हीं खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। वहीं रिटेन किए गए कुछ पूर्व दिग्गज भी ऐसे हैं जो टीम की कायापलट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि जो गेंदबाज उनकी टीम में अब मौजूद हैं, उनमें से कौन से 5 गेंदबाज विरोधी टीमों को सबसे ज्यादा परेशान करेंगे।

02 / 07
Share

नई मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को नई मुंबई इंडियंस कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। उन्होंने 5 रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बाद नीलामी में 18 खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमें भारत और विदेश के कई युवा व अनुभवी धुरंधर मौजूद हैं। टीम के गेंदबाजों में 5 बॉलर्स ऐसे हैं जिनका नाम सुनकर आप भी कहेंगे कि ये टीम इस बार कहर बरपाएगी।

03 / 07
Share

जसप्रीत बुमराह

मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह इस बार भी मुंबई का हिस्सा हैं। उनको फ्रेंजाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सब वाकिफ हैं कि ये गेंदबाज किसी भी पिच पर कैसा प्रदर्शन करने का दम रखता है।

04 / 07
Share

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार व सफल तेज गेंदबाजों में से एक ट्रेंट बोल्ट भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उनको मुंबई ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। सोचिए जब एक छोर से बुमराह और दूसरे छोर से बोल्ट गेंदबाजी करेंगे तो विरोधी बल्लेबाजों का क्या हाल होगा।

05 / 07
Share

हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बेशक पिछले आईपीएल सीजन में काफी कुछ सहा हो, लेकिन टी20 विश्व कप में उन्होंने दिखा दिया कि उनकी गेंदबाजी में कितना दम है। मुंबई ने अपने इस कप्तान को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

06 / 07
Share

अल्लाह गजनफर

इस समय दुनिया भर में अपनी फिरकी से धूम मचा रहा 19 वर्षीय अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर आईपीएल 2025 में चर्चा का विषय रहेगा। वो अपना पहला आईपीएल खेलेंगे और ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए रहस्य होंगे। उनको मुंबई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है।

07 / 07
Share

कर्ण शर्मा

बेशक मुंबई के पास और भी कई शानदार गेंदबाज टीम में मौजूद हैं लेकिन कर्ण शर्मा को टॉप 5 लिस्ट में जगह ना देना गलत हो जाएगा। ये 37 वर्षीय स्पिनर टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी स्पिनर्स में से एक हैं जिसने 2009 से अब तक चार टीमों के लिए खेलते हुए 84 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। उनको मुंबई ने 50 लाख में खरीदा है, कर्ण की मुंबई टीम में ये दूसरी पारी होगी।