न दोस्त न भाई, धोनी को अपना गुरु मानता है टीम इंडिया का यह गेंदबाज
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद खलील अहमद टीम इंडिया में लंबे अंतराल के बाद वापसी करने में सफल रहे। खलील अहमद ने साल 2018 में एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसी टूर्नामेंट में वो एक मैच में धोनी की कप्तानी में भी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जहां धोनी ने उनका एक सपना पूरा किया था। उनके लिए धोनी न दोस्त हैं और न ही बड़ा भाई, वो उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपना गुरु मानते हैं।

धोनी ने पूरा किया था सपना
खलील अहमद बचपन से टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करना चाहते थे। उनका ये सपना एशिया कप 2018 के के दौरान धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए पूरा किया था।

जहीर खान जैसा करना चाहता था काम
खलील ने कहा,मैं बचपन से एक गेंदबाज बनना चाहता था, जब बड़ा हो रहा था तो जहीर खान को पहले ओवर में टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करता देखता था तो लगता था कि मैं भी भारत के लिए पहला ओवर डालूं।

हर्डल से सीधे अंपायर के पास भागे
खलील एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने खलील को गेंदबाजी की शुरुआत करने को कहा। माही ने जब उन्हें पहला ओवर डालने को कहा तो खलील तेजी से अंपायर की तरफ ये सोचकर भागा कि वो धोनी अपना फैसला ना बदल दें।

धोनी न दोस्त हैं न बड़े भाई
खलील ने एमएस धोनी के साथ उनके संबंधों को लेकर कहा कि उनके साथ न मेरे संबंध दोस्त जैसे हैं और न बड़े भाई जैसे। वो मेरे लिए गुरु की तरह हैं।

हमेशा चाहता हूं पहला ओवर डालना
खलील ने आगे कहा, मैं हमेशा ये चाहता हूं कि इंडिया के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी करूं। मेरे हिसाब से पारी का पहला ओवर वही फेंकता है जो टीम सर्वश्रेष्ठ बॉलर होता है।

धोनी के साथ यादगार पल
धोनी के साथ खलील का एक यादगार पल न्यूजीलैंड में आया था। धोनी और खलील एक साथ प्रैक्टिस एरिया में जा रहे थे तब किसी फैन ने धोनी को फूल दिए जो उन्होंने मेरी तरफ बढ़ा दिए। इसी दौरान किसी फैन ने फोटो खीच ली जो मेरे लिए यादगार बन गई।

50 डिग्री में भी नहीं झुलसेगी त्वचा, सूरज की किरणों से बचाने का काम करेंगी ये 5 चीजें, आज ही स्किन केयर रूटीन में करें शामिल

Astro Tips: रात को पैर धोकर सोने से होते हैं ये ग्रह मजबूत, ये आदत सुधार ली तो जीवन में आएगी खुशियों की बहार

Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी न रखें किचन में इन चीजों के डिब्बे खाली, वरना बढ़ सकती है जीवन में कंगाली

गर्मियों में गन्ने का रस इन लोगों के लिए हो सकता है जहर, ठंडक पहुंचाने के बजाए देगा गंभीर नुकसान, बरतें सावधानी

Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम के लिए ख्याति ने घोंटा अपनी ममता का गला, राजा की पीठ पीछे इश्क लड़ाएगी ईशानी

खूब एक्सरसाइज और डाइटिंग के बाद भी फूला रहता है पेट, मोटापा कम न होने का कारण बनती है सुबह की ये गलती

Dulhan Video: लहंगा पहन सीधा ZOO पहुंच गई दुल्हन, देख हर कोई रह गया चकित

अदालतों का काम 'मोरल पुलिसिंग' नहीं, सुप्रीम कोर्ट की नसीहत, पूनावाला और ददलानी के खिलाफ आदेश किया रद्द

Delhi-NCR में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट, जानें हीटवेव से बचने के उपाय, बस करने होंगे ये 4 काम

Khatron Ke Khiladi 15 में नजर आ सकती हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, करण वीर मेहरा संग है गहरा रिश्ता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited