न दोस्त न भाई, धोनी को अपना गुरु मानता है टीम इंडिया का यह गेंदबाज

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद खलील अहमद टीम इंडिया में लंबे अंतराल के बाद वापसी करने में सफल रहे। खलील अहमद ने साल 2018 में एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसी टूर्नामेंट में वो एक मैच में धोनी की कप्तानी में भी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जहां धोनी ने उनका एक सपना पूरा किया था। उनके लिए धोनी न दोस्त हैं और न ही बड़ा भाई, वो उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपना गुरु मानते हैं।

01 / 06
Share

​धोनी ने पूरा किया था सपना

​खलील अहमद बचपन से टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करना चाहते थे। उनका ये सपना एशिया कप 2018 के के दौरान धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए पूरा किया था।​

02 / 06
Share

जहीर खान जैसा करना चाहता था काम

खलील ने कहा,मैं बचपन से एक गेंदबाज बनना चाहता था, जब बड़ा हो रहा था तो जहीर खान को पहले ओवर में टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करता देखता था तो लगता था कि मैं भी भारत के लिए पहला ओवर डालूं।

03 / 06
Share

हर्डल से सीधे अंपायर के पास भागे

खलील एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने खलील को गेंदबाजी की शुरुआत करने को कहा। माही ने जब उन्हें पहला ओवर डालने को कहा तो खलील तेजी से अंपायर की तरफ ये सोचकर भागा कि वो धोनी अपना फैसला ना बदल दें।

04 / 06
Share

धोनी न दोस्त हैं न बड़े भाई

खलील ने एमएस धोनी के साथ उनके संबंधों को लेकर कहा कि उनके साथ न मेरे संबंध दोस्त जैसे हैं और न बड़े भाई जैसे। वो मेरे लिए गुरु की तरह हैं।

05 / 06
Share

​हमेशा चाहता हूं पहला ओवर डालना

खलील ने आगे कहा, मैं हमेशा ये चाहता हूं कि इंडिया के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी करूं। मेरे हिसाब से पारी का पहला ओवर वही फेंकता है जो टीम सर्वश्रेष्ठ बॉलर होता है।

06 / 06
Share

धोनी के साथ यादगार पल

धोनी के साथ खलील का एक यादगार पल न्यूजीलैंड में आया था। धोनी और खलील एक साथ प्रैक्टिस एरिया में जा रहे थे तब किसी फैन ने धोनी को फूल दिए जो उन्होंने मेरी तरफ बढ़ा दिए। इसी दौरान किसी फैन ने फोटो खीच ली जो मेरे लिए यादगार बन गई।