KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई

Kho Kho World Cup Prize Money: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पहले खो-खो विश्व कप में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के फाइनल में नेपाल को मात देकर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। मेजबान टीम इंडिया ने महिला वर्ग में नेपाल को 78-40 और पुरुष टीम ने 54-36 के अंतर से मात देकर खो-खो के पहले वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। बावजूद इसके विश्व चैंपियन बनी टीम को कोई ईनामी राशि नहीं दी गई। दोनों टीमों की झोली खाली रही। जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

 खिताबी जीत के दोनों टीमों की रही झोली खाली
01 / 06

खिताबी जीत के दोनों टीमों की रही झोली खाली

महिला और पुरुष दोनों वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम की झोली खाली रही। दोनों टीमों को किसी तरह की कोई प्राइज मनी जीत के बाद नहीं दी गई।

टीम को मिली ट्रॉफी खिलाड़ियों को मेडल
02 / 06

टीम को मिली ट्रॉफी, खिलाड़ियों को मेडल

खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली महिला और पुरुष दोनों टीमों को एक-एक ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा टीम में शामिल खिलाड़ियों को विनर्स मेडल दिए गए, किसी तरह का कैश प्राइज नहीं दिया गया।

आगाज से पहले कर दिया था ऐलान
03 / 06

आगाज से पहले कर दिया था ऐलान

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक खो-खो विश्व कप के शुरू होने से पहले अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खिताब जीतने वाली टीम को किसी भी तरह का नकद पुरस्कार नहीं दिए जाने का ऐलान कर दिया था।

टैक्स नियमों का दिया था हवाला
04 / 06

टैक्स नियमों का दिया था हवाला

मित्तल के मुताबिक, कैश प्राइज नहीं दिए जाने का फैसला टैक्स कानून की जटिलताओं की वजह से किया गया जो कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए पैदा हो सकती थी।

दिए गए अन्य पुरस्कार
05 / 06

दिए गए अन्य पुरस्कार

नकद राशि टीमों को नहीं दी गई लेकिन अन्य तरह के पुरस्कार उन्हें दिए गए। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार मिले उसमें कोई कोई नकद राशि शामिल नहीं थी।

Kho Kho 2
06 / 06

Kho Kho (2)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited