KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई

Kho Kho World Cup Prize Money: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पहले खो-खो विश्व कप में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के फाइनल में नेपाल को मात देकर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। मेजबान टीम इंडिया ने महिला वर्ग में नेपाल को 78-40 और पुरुष टीम ने 54-36 के अंतर से मात देकर खो-खो के पहले वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। बावजूद इसके विश्व चैंपियन बनी टीम को कोई ईनामी राशि नहीं दी गई। दोनों टीमों की झोली खाली रही। जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

01 / 06
Share

खिताबी जीत के दोनों टीमों की रही झोली खाली

महिला और पुरुष दोनों वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम की झोली खाली रही। दोनों टीमों को किसी तरह की कोई प्राइज मनी जीत के बाद नहीं दी गई।

02 / 06
Share

टीम को मिली ट्रॉफी, खिलाड़ियों को मेडल

खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली महिला और पुरुष दोनों टीमों को एक-एक ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा टीम में शामिल खिलाड़ियों को विनर्स मेडल दिए गए, किसी तरह का कैश प्राइज नहीं दिया गया।

03 / 06
Share

आगाज से पहले कर दिया था ऐलान

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक खो-खो विश्व कप के शुरू होने से पहले अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खिताब जीतने वाली टीम को किसी भी तरह का नकद पुरस्कार नहीं दिए जाने का ऐलान कर दिया था।

04 / 06
Share

टैक्स नियमों का दिया था हवाला

मित्तल के मुताबिक, कैश प्राइज नहीं दिए जाने का फैसला टैक्स कानून की जटिलताओं की वजह से किया गया जो कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए पैदा हो सकती थी।

05 / 06
Share

दिए गए अन्य पुरस्कार

नकद राशि टीमों को नहीं दी गई लेकिन अन्य तरह के पुरस्कार उन्हें दिए गए। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार मिले उसमें कोई कोई नकद राशि शामिल नहीं थी।

06 / 06
Share

टूर्नाेमेंट को मिले थे कई स्पॉन्सर

पहले खो-खो वर्ल्ड कप को कई बड़े स्पॉन्सर मिले थे और आयोजन भी सफल रहा। ऐसे में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए।