कीरोन पोलार्ड का धुआंधार धमाका, ऐसा करने वाले दूसरे T20 बल्लेबाज बने

Kieron Pollard T20 Record: वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों पर उम्र का कोई असर नहीं है और उनके तमाम खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल से भी रिटायर हो चुके हैं, वे अब भी दुनिया की तमाम अन्य टी20 टूर्नामेंट में खेल भी रहे हैं और जमकर धमाल भी मचा रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं 37 वर्षीय ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड। इस महान टी20 बल्लेबाज ने अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक नया कमाल कर दिखाया है।

पोलार्ड का नया रिकॉर्ड
01 / 07

पोलार्ड का नया रिकॉर्ड

धमाकेदार कैरेबियाई टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में अपना धमाल जारी रखते हुए अब नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ये कमाल कब और कहां किया, सब कुछ यहां आपको बताएंगे।

नहीं थक रहे पोलार्ड
02 / 07

नहीं थक रहे पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड ने कुछ साल पहले आईपीएल छोड़ दिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वो पहले ही अलविदा कह चुके हैं लेकिन फिलहाल वो दुनिया भर के तमाम देशों में होने वाली अलग-अलग टी20 लीग में खेलना जारी रखे हुए हैं।

ILT20 में खेल रहे हैं पोलार्ड
03 / 07

ILT20 में खेल रहे हैं पोलार्ड

इस समय कीरोन पोलार्ड आईएलटी20 (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 टूर्नामेंट) में हिस्सा ले रहे हैं और वहां मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम मुंबई एमिरेट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पोलार्ड की धुआंधार पारी
04 / 07

पोलार्ड की धुआंधार पारी

वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने ILT20 में खेलते हुए दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में डेसर्ट वाइपर्स टीम के खिलाफ 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। इसी के साथ उन्होंने छक्कों का एक और नया रिकॉर्ड बना डाला है।

छक्कों का नया रिकॉर्ड
05 / 07

छक्कों का नया रिकॉर्ड

कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में खेली गई पारी में 3 छक्के लगाए जिसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे कर लिए। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 और लीग क्रिकेट मिलाकर 900 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब पोलार्ड के 901 छक्के हो गए हैं।

PollardSix6
06 / 07

PollardSix6

PollardSix7
07 / 07

PollardSix7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited