कीरोन पोलार्ड का धुआंधार धमाका, ऐसा करने वाले दूसरे T20 बल्लेबाज बने

Kieron Pollard T20 Record: वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों पर उम्र का कोई असर नहीं है और उनके तमाम खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल से भी रिटायर हो चुके हैं, वे अब भी दुनिया की तमाम अन्य टी20 टूर्नामेंट में खेल भी रहे हैं और जमकर धमाल भी मचा रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं 37 वर्षीय ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड। इस महान टी20 बल्लेबाज ने अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक नया कमाल कर दिखाया है।

01 / 07
Share

पोलार्ड का नया रिकॉर्ड

धमाकेदार कैरेबियाई टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में अपना धमाल जारी रखते हुए अब नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ये कमाल कब और कहां किया, सब कुछ यहां आपको बताएंगे।

02 / 07
Share

नहीं थक रहे पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड ने कुछ साल पहले आईपीएल छोड़ दिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वो पहले ही अलविदा कह चुके हैं लेकिन फिलहाल वो दुनिया भर के तमाम देशों में होने वाली अलग-अलग टी20 लीग में खेलना जारी रखे हुए हैं।

03 / 07
Share

ILT20 में खेल रहे हैं पोलार्ड

इस समय कीरोन पोलार्ड आईएलटी20 (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 टूर्नामेंट) में हिस्सा ले रहे हैं और वहां मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम मुंबई एमिरेट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

04 / 07
Share

पोलार्ड की धुआंधार पारी

वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने ILT20 में खेलते हुए दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में डेसर्ट वाइपर्स टीम के खिलाफ 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। इसी के साथ उन्होंने छक्कों का एक और नया रिकॉर्ड बना डाला है।

05 / 07
Share

छक्कों का नया रिकॉर्ड

कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में खेली गई पारी में 3 छक्के लगाए जिसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे कर लिए। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 और लीग क्रिकेट मिलाकर 900 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब पोलार्ड के 901 छक्के हो गए हैं।

06 / 07
Share

टॉप पर हैं क्रिस गेल

इस मामले में शीर्ष स्थान पर वेस्टइंडीज के ही पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर के दौरान 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं। गेल ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 14,562 रन बनाए हैं।

07 / 07
Share

पोलार्ड के टी20 में आंकड़े

कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक 690 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13,429 रन निकले हैं। उन्होंने टी20 में 901 छक्के और 836 चौके लगाए हैं। वो अपने इस टी20 सफर में अब तक 1 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं।