T20 में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 8 बल्लेबाज, सिर्फ एक के नाम 1000 सिक्स

Most Sixes In T20: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय लेवल के साथ-साथ लीग स्तर पर भी खेला जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है और छक्कों की कोई कमी नहीं दिखती। हम यहां आपको बताएंगे टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय और लीग मिलाकर) में 500 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 8 बल्लेबाजों के बारे में और उनमें से सिर्फ एक हजार छक्कों का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

01 / 05
Share

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के महान पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के बादशाह रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर लीग क्रिकेट तक 14,562 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 1056 छक्के निकले हैं। वो हजार छक्कों तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

02 / 05
Share

दूसरे नंबर पर पोलार्ड और तीसरे पर रसेल

लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 897 छक्के लगाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर हैं उन्हीं के देश के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जिनके बल्ले से अब तक 717 छक्के निकले हैं।

03 / 05
Share

चौथे नंबर पर पूरन और पांचवें पर मुनरो

चौथे नंबर पर भी वेस्टइंडीज का ही बल्लेबाज है और ये हैं निकोलस पूरन जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 577 छक्के लगाए हैं। जबकि पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो का नाम दर्ज है जिनके बल्ले से 548 छक्के निकले हैं।

04 / 05
Share

छठे स्थान पर रोहित और सातवें पर हेल्स

भारत के रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 525 छक्के जड़े हैं। सातवें नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने अपने देश के साथ-साथ लीग क्रिकेट खेलते हुए 521 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है।

05 / 05
Share

आठवें नंबर पर जोस बटलर

इंग्लैंड के जोस बटलर ने हाल ही में 500 टी20 सिक्स क्लब में एंट्री हासिल की है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 500 छक्के हैं। वो आईपीएल 2025 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम में जान फूंकते नजर आ सकते हैं।