IPL 2025 ऑक्शन के बाद KKR के पास है गेंदबाज की बेस्ट लाइन अप, एक है रफ्तार किंग
IPL 2025, KKR Best Bowlers Line Up: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब के बचाव के लिए बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार कर ली है। इन गेंदबाजों की बदौलत टीम एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी। इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती सहित कई गेंदबाजों के नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार करने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च किया है। आइए जानते हैं कि इन गेंदों का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन रहा है।
एनरिक नोर्खिया
दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नोर्खिया इस बार केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में कुल 46 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.96 की इकोनॉमी से कुल 60 विकेट चटकाए हैं।
उमरान मलिक
रफ्तार किंग उमरान मलिक आईपीएल के नए सीजन में केकेआर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं और 9.39 की इकोनॉमी से कुल 29 विकेट झटके हैं।
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल दो टीमों से 71 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7.56 की इकोनॉमी से 83 विकेट लिए हैं।
मोइन अली
चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद गेंदबाज मोइल अली इस बार केकेआर टीम में शामिल हो गए हैं। उनका आईपीएल में तगड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने 67 मैचों में 1162 रन बनाए हैं ओर 35 विकेट भी चटकाए हैं।
स्पेंसर जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन घातक गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेले हैं और उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं।
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited