IPL 2025 ऑक्शन के बाद KKR के पास है गेंदबाज की बेस्ट लाइन अप, एक है रफ्तार किंग

IPL 2025, KKR Best Bowlers Line Up: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब के बचाव के लिए बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार कर ली है। इन गेंदबाजों की बदौलत टीम एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी। इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती सहित कई गेंदबाजों के नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार करने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च किया है। आइए जानते हैं कि इन गेंदों का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

01 / 05
Share

एनरिक नोर्खिया

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नोर्खिया इस बार केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में कुल 46 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.96 की इकोनॉमी से कुल 60 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

उमरान मलिक

रफ्तार किंग उमरान मलिक आईपीएल के नए सीजन में केकेआर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं और 9.39 की इकोनॉमी से कुल 29 विकेट झटके हैं।

03 / 05
Share

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल दो टीमों से 71 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7.56 की इकोनॉमी से 83 विकेट लिए हैं।

04 / 05
Share

मोइन अली

चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद गेंदबाज मोइल अली इस बार केकेआर टीम में शामिल हो गए हैं। उनका आईपीएल में तगड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने 67 मैचों में 1162 रन बनाए हैं ओर 35 विकेट भी चटकाए हैं।

05 / 05
Share

स्पेंसर जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन घातक गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेले हैं और उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं।