IPL 2025 में KKR का कप्तान बनने की रेस हुई रोमांचक, ये 3 खिलाड़ी दावेदार
Kolkata Knight Riders Captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का धमकेदार अंत हो गया है। इस नीलामी में सारी ही टीमों ने अपने स्क्वॉड को पूरा करने की कोशिश की है। ऑक्शन में जहां कई टीमों को अपना कप्तान मिल गया है वहीं पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है। आइए जानते हैं कौन कप्तान बनने का दावेदार है।
श्रेयस अय्यर के लिए नहीं किया आरटीएम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल ऑक्शन में आरटीएम का उपयोग नहीं किया। हालांकि टीम ने 10 करोड़ रुपए तक बोली जरूर लगाई थी।और पढ़ें
आईपीएल 2025 में केकेआर का स्क्वॉड
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्खिया (6.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमनुल्लाह गुरबाज (2 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़ रुपये), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रुपये), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (75 लाख रुपये), मोईन अली (2 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (1.50 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (75 लाख रुपये), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), लवनिथ सिसोदिया (30 लाख रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रुपये)और पढ़ें
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 में केकेआर का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे वेंकटेश अय्यर चल रहे हैं। उन्हें टीम ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं उन्होंने ऑक्शन के बाद भी इसे लेकर इशारा किया था।और पढ़ें
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह केकेआर के आईपीएल 2025 में टॉप रिटेंशन थे। टीम को उन पर काफी भरोसा है और वे एक बड़े चेहरे के रूप में उभरे हैं। ऐसे में टीम उन्हें भी कमान सौंप सकती है।और पढ़ें
अजिंक्य रहाणे
केकेआर ने दूसरी बार में अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ में खरीदा है। रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और टीम मैनेजमेंट अगर उन्हें प्लेइंग 11 में फिट कर पाती है तो उन्हें भी कमान सौंप सकती है।और पढ़ें
4
माफियाओं के लिए काल हैं IAS सोनिया, बिना कोचिंग UPSC में Rank 36
गांव में है ईशा अंबानी के ससुराल की पुश्तैनी हवेली, एक रात बिताने में खर्च होंगे इतने
तलाक का गहरा जख्म झेल चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, किसी के पति ने की बेवफाई तो किसी का करियर बना रिश्ते में रोड़ा
सचिन और द्रविड़ की बात नहीं मानी, अब इस भारतीय क्रिकेटर का हुआ बुरा हाल
ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर देश, लिस्ट में चीन या अमेरिका नहीं, तो जानिए हैं कौन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited