अय्यर क्यों नहीं हुए रिटेन, केकेआर ने खोल दिया राज
आईपीएल रिटेंशन 2025 का सबसे चौंकाने वाला फैसला चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करना था। अब इसको लेकर खुलासा हुआ है कि आखिरी किसकी गलती से ऐसा हुआ।
श्रेयस अय्यर नहीं हुए रिटेन
आईपीएल रिटेंशन 2025 में जब केकेआर की लिस्ट जब सामने आई तो उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम श्रेयस अय्यर का था। केकेआर ने इस चैंपियन कप्तान को रिटेन नहीं किया था। जब से यह फैसला आया फैंस के मन में एक ही सवाल था कि आखिर यह किसकी गलती से हुआ। अब इसका जवाब मिल गया है।
केकेआर की नहीं कोई गलती
इस पूरे प्रकरण पर केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर का बयान सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि इसमें टीम मैनेजमेंट की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में नंबर वन पर श्रेयस अय्यर ही थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वैंकी मैसूर ने बताया कारण
केकेआर के सीईओ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'हमारी सूची में वह पहले नंबर पर थे। यही कारण है कि हमने उन्हें 2022 में चुना था, लेकिन रिटेंशन आपसी समझौते से संभव होता है और इस मामले में ऐसा नहीं हो पाया।
पैसे पर नहीं बनी बात
वैंकी मैसूर ने इशारों में ही बता दिया कि पैसे पर बात नहीं बनी। उन्होंने कहा कि अय्यर ऑक्शन में अपनी वैल्यू जानना चाहते थे। यही कारण है कि उन्होंने ऑक्शन में जाने का निर्णय लिया। अय्यर पर दिल्ली और पंजाब की नजर है।
2024 में बनाया था केकेआर को चैंपियन
अय्यर एक बल्लेबाज के अलावा कप्तान के तौर पर भी सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था जो केकेआर की तीसरी ट्रॉफी है। आरसीबी, दिल्ली और पंजाब की टीम कप्तान की तलाश में हैं और अय्यर को एक मोटी रकम मिल सकती है।
पिता टीचर और मां हाउसवाइफ, इंजीनियर बेटी बनी नौसेना की पहली महिला पायलट
यूपी का कौन सा शहर है यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS
खाने के बाद बैठे-बैठे बस 5 मिनट करें ये आसन, चुटकियों में पचेगा भोजन, डाइजेशन बनेगा मशीन से भी तेज
सूनी गोद के चक्कर में फैमिली प्लानिंग का दबाव झेल रहे हैं ये TV कपल, परिवार से भी लगातार मिल रहे हैं ताने
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मैच विनर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited