गंभीर के जाने के बाद बदल जाएगी KKR की टीम, इन बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना तय

KKR Release players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले टीमें कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करेगी इसे लेकर तो चर्चाएं चल ही रही हैं वहीं रिटेंशन के अलावा कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर करने को भी लेकर टीमें परेशान है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।

01 / 06
Share

गौतम गंभीर का छूटा साथ

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व मेंटोर गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं। ऐसे में उनका कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ विजयी साथ टूट गया है। गंभीर ने टीम को कोच के रुप में एक और कप्तान के रुप में दो खिताब जिताए हैं। गंभीर के जाने के बाद अब केकेआर की टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।​

02 / 06
Share

आंद्रे रसेल

​आंद्रे रसेल टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर में से एक हैं। उनका आईपीएल 2024 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था और केवल एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने के मामले में उनका रिलीज होना तय माना जा रहा है।​

03 / 06
Share

फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट ने पूरे आईपीएल सीजन में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी और उनकी बैटिंग के कारण टीम को जीत में काफी मदद मिली हालांकि इसके बावजूद केवल एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने के नियम के चलते वे बाहर हो सकते हैं।​

04 / 06
Share

नीतिश राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नीतिश राणा पिछले पूरे सीजन फिटनेस को लेकर ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।​

05 / 06
Share

रहमानुल्लाह गुरबाज

फिल सॉल्ट के आने के बाद गुरबाज को पिछले सीजन केवल फाइनल और क्वालिफायर में मौका मिल पाया। टीम उन्हें रिलीज कर सकती है हालांकि ऑक्शन में उन पर दोबारा दांव लगाया जा सकता है।​

06 / 06
Share

सुयश शर्मा

सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के उभरते हुए गेंदबाज के रुप में सामने आए हैं हालांकि उन्हें पिछले सीजन कुछ खास मौके नहीं मिले और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है।​