IPL 2025 में गौतम गंभीर की जगह ले सकता है KKR का वफादार खिलाड़ी

​Gautam Gambhir replacement in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन समाप्त हो गया है और अगले सीजन की तैयारियां जारी है। आईपीएल 2025 में अगले साल मेगा ऑक्शन होगा जिसके चलते कई टीमों के खिलाड़ी बदल जाएंगे। ऐसे में कोचिंग स्टाफ और मेंटर का खास रोल रहने वाला है। आईपीएल 2025 में केकेआर का मेंटोर कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स में हालांकि केकेआर का वफादार खिलाड़ी आगे चल रहा है।


गौतम गंभीर ने छोड़ा केकेआर का साथ
01 / 05

गौतम गंभीर ने छोड़ा केकेआर का साथ

​कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को मजबूरी में कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ना पड़ा था। दरअसल वे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं ऐसे में वे केकेआर की मेंटरशिप जारी नहीं रख सकते हैं। गंभीर के जाने के बाद केकेआर में एक बड़ी पोजिशन खाली है।​

आईपीएल 2024 में बनाया चैंपियन
02 / 05

आईपीएल 2024 में बनाया चैंपियन

​गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने थे और उनकी लीडरशिप में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत का श्रेय गंभीर को भी दिया गया।​

संगकारा के जुड़ने की हो रही थी चर्चा
03 / 05

संगकारा के जुड़ने की हो रही थी चर्चा

​गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट कौन होगा इस रेस में सबसे आगे श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा चल रहे थे लेकिन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का एक बार फिर से हाथ थाम लिया और वहां के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बन गए।​

ये दिग्गज गंभीर को कर सकता है रिप्लेस
04 / 05

ये दिग्गज गंभीर को कर सकता है रिप्लेस

संगबाद प्रतिदिन नामक पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के रुप में द.अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को लाने का सोच रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच चर्चा हो रही है और अगर बात बनती है तो जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।​

केकेआर के वफादार खिलाड़ी कालिस
05 / 05

केकेआर के वफादार खिलाड़ी कालिस

​जैक कालिस कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। जैक कालिस ने गौतम गंभीर की कप्तानी के अंदर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को 2012 और 2014 में चैंपियन का खिताब दिलाया था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited