KKR के नए कप्तान की रेस में इन तीन खिलाड़ियों का नाम, एक का कनेक्शन CSK से
IPL 2025, KKR New Captain: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का रोमांच समाप्त हो चुका है। ऑक्शन में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स एक बार फिर चैम्पियन टीम बनाने में सफल रही। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में नए खिलाड़ियों के साथ कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने में सफल रही। हालांकि, टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन श्रेयस अय्यर की जगह पर इन तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है।
डिफेंडिंग चैम्पियन है केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था।
शानदार प्रदर्शन रहा था कोलकाता का
कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबलों में से 9 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका था।
रिंकू सिंह
केकेआर की टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी टीम के कप्तान की रेस में चल रहा है। फ्रेंचाइजी ने उनको सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
अजिंक्य रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नाम भी केकेआर के नए कप्तान की रेस में है। केकेआर फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उनको बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।
वेंकटेश अय्यर
केकेआर के नए कप्तान की रेस में वेंकटेश का नाम सबसे आगे हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लगाई थी। हालांकि, वे चैम्पियन टीम के पहले भी सदस्य थे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका
यूपी में TGT और PGT टीचर की बंपर वैकेंसी जल्द, जानें कितनी होगी सैलरी
मूलांक 3 वालों में क्या अच्छा-क्या बुरा, जानें
Stars Spotted Today: 'पुष्पा 2' के इवेंट में साथ दिखे रश्मिका-अल्लू, अमिताभ बच्चन के कूल लुक ने लूटी लाइमलाइट
अंकल ने फॉर्च्यूनर के इस टैंक में डाला वोदका, कारण जान कहेंगे ‘उस्ताद’
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited