KKR के नए कप्तान को लेकर हो चुका है फैसला, बस ऐलान करना बाकी

KKR New Captain: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम एक बार फिर चैम्पियन वाली टीम तैयार करने में सफल रही। टीम ने ऑक्शन में पुराने खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। वहीं, आईपीएल के नए सीजन में केकेआर की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी मिलने वाली है।

01 / 05
Share

आईपीएल खिताब पर जमाया था कब्जा

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम ने पहले मैच से खिताबी मुकाबले तक धमाकेदार पारी खेली थी। खिताबी मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

02 / 05
Share

तीसरी बार जमाया खिताब पर कब्जा

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है। टीम ने 2024 से पहले 2012 और 2014 में भी आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था।

03 / 05
Share

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरी थी टीम

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरी थी। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ खिताब पर भी कब्जा जमाया था।

04 / 05
Share

टेबल में टॉप पर रही थी टीम

केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी। टीम को लीग के 14 मुकाबले में से 9 मुकाबले में जीत, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दो मुकाबलों का परिणाम नो रिजल्ट रहा था। टीम 20 अंक के साथ टेबल में पहले नंबर पर रही थी।

05 / 05
Share

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। श्रेयस अय्यर के जाने के बाद फ्रेंचाइजी वेंकटेश अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको सबसे ज्यादा 23.75 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ बरकरार रखा है।