श्रीलंका दौरे पर रोहित की जगह ये दो खिलाड़ी करेंगे कप्तानी!

जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3 वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर रोहित शर्मा सहित तीन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी अनुपस्थिति में वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान किसे सौंपी जाएगी। हालांकि, इसका फैसला अगले हफ्ते सेलेक्शन कमेटी की होने वाली बैठक में ले लिया जाएगा। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि वनडे और टी20 में कौन टीम इंडिया की कमान इस दौरे पर संभालेंगे।

01 / 06
Share

सीनियर खिलाड़ी के बिना श्रीलंका दौरा

27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रींलका दौरे पर टीम इंडिया 3 सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बिना जाएगा।

02 / 06
Share

रोहित-विराट का T20I से संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के फौरन बाद विराट और रोहित ने T20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

03 / 06
Share

बुमराह खेलते रहेंगे तीनों फॉर्मेट

हालांकि, जसप्रीत बुमराह से जब T20I क्रिकेट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है।

04 / 06
Share

श्रीलंका दौरे पर कौन होगा कप्तान

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि श्रीलंका दौरे पर वनडे और T20I में रोहित की जगह टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा। क्या दो अलग-अलग फॉर्मेट के लिए दो कप्तान होंगे या कोई एक ही यह जिम्मेदारी संभालेगा।

05 / 06
Share

वनडे में केएल राहुल को मिल सकती है कमान

पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है जो पिछले कुछ महीने से टीम से बाहर हैं।

06 / 06
Share

T20I में हार्दिक पांड्या का नाम

3 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की बात करें तो हार्दिक पांड्या को यह कमान मिल सकती है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक बतौर उप-कप्तान खेल रहे थे।