मेलबर्न में शतक जड़ते ही केएल राहुल रचेंगे इतिहास, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका ये कमाल

KL Rahul on verge of creating history: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न के प्रतिष्ठित एमसीजी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। इसमें एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें केएल राहुल पर रहने वाली है जो कि इतिहास रचने के करीब हैं।


01 / 05
Share

बराबरी पर चल रही सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। इस श्रृंखला में फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जरूरी हो सकता है।

02 / 05
Share

शानदार फॉर्म में केएल राहुल

केएल राहुल इस सीरीज में भारत के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में ट्रैविस हेड के बाद दूसरे स्थान पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह पारियों में 47 की औसत से दो अर्धशतकों के साथ 235 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

नई पोजिशन पर खेल रहे राहुल

केएल राहुल इस सीरीज में नई पोजिशन पर खेल रहे हैं। उनकी लगभग दो साल बाद टेस्ट में ओपनर के तौर पर वापसी हो गई है। राहुल ने इस नंबर पर अपनी जगह फिलहाल पक्की कर ली है।

04 / 05
Share

केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका

पर्थ में 77 और गाबा में 84 रन पर आउट होने के बाद अब तक दौरे में एक भी शतक बनाने से चूकने वाले राहुल का लक्ष्य एमसीजी में तीन अंकों का आंकड़ा छूना और अपनी यादगार श्रृंखला को जारी रखना होगा। अगर राहुल एमसीजी में शतक बनाने में सफल होते हैं, तो वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीन शतक बनाने वाले इतिहास के पहले भारतीय बन जाएंगे।

05 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर के पास अनोखा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं।