अभिषेक नायर ने दूसरे धर्म में की शादी, बाल कटवाते समय शुरू हुई थी लव स्टोरी

​Abhishek Nayar Natasha Sheikh Love Story: श्रीलंका दौरे पर असिसटेंट कोच के रुप में शामिल किए गए अभिषेक नायर की इन दिनों हर तरफ चर्चाएं हो रही है। नायर की लव स्टोरी काफी अनोखी है और दिल जीतने वाली भी। अभिषेक हमेशा अपनी सफलता का श्रेय पत्नी नताशा को देते रहते हैं। आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी


अभिषेक श्रीलंका दौरे पर असिस्टेंट कोच
01 / 06

अभिषेक श्रीलंका दौरे पर असिस्टेंट कोच

भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी। ये दौरा जहां टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए खास है ही साथ ही इस दौरे के लिए नियुक्त असिसटेंट कोच अभिषेक नायर के लिए भी बेहद जरूरी है। उनकी कोचिंग स्कील्स पर सभी की निगाहें रहने वाली है।​और पढ़ें

रोहित शर्मा के करीबी दोस्त
02 / 06

रोहित शर्मा के करीबी दोस्त

​अभिषेक नायर हिटमैन के बचपन के दोस्त हैं। नायर मुंबई इंडियंस के साथ भी खेल चुके हैं। रोहित और नायर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेला है।​

सैलून में हुई थी पत्नी नताशा से मुलाकात
03 / 06

सैलून में हुई थी पत्नी नताशा से मुलाकात

अभिषेक नायर की पत्नी का नाम नताशा शेख है। इन दोनों की लव स्टोरी काफी शानदार है। अभिषेक जब बाल कटा रहे थे तब उनकी नताशा से मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।​

कौन हैं नताशा शेख
04 / 06

कौन हैं नताशा शेख?

अभिषेक नायर की पत्नी नताशा शेख वह एक प्रोफेशनल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। हेयर गैराज के नाम से उनका सैलून ब्रांड चलता है, जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सर्विस के लिए पहुंचती हैं। अभिषेक ने नताशा से बाल कटवाए थे तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया था।​

दोनों की कब हुई थी शादी
05 / 06

दोनों की कब हुई थी शादी?

​अभिषेक नायर और उनकी पत्नी नताशा शेख की शादी 7 जून 2014 को हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी।​

अभिषेक की सफलता में नताशा का हाथ
06 / 06

अभिषेक की सफलता में नताशा का हाथ

अभिषेक नायर हमेशा अपनी सफलता का श्रेय नताशा को देते हैं। नताशा भले ही स्पॉटलाइट से बाहर रहती हो लेकिन अभिषेक को हमेशा सपोर्ट करती रहती हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited