IPL 2025 में ऐसी होगी लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

LSG IPL 2025 Best Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी मेगा ऑक्शन से पहले टीम में कई अहम बदलाव करना चाहेगी। केएल राहुल के टीम का साथ छोड़ने की अटकलें पिछले सीजन से चल रही हैं। उन्हें मोटी कीमत पर शायद ही फ्रेंचाइजी रिटेन करे। उनकी जगह निकोलस पूरन को रिटेन करके टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। टीम में कुछ बड़े बदलाव रिटेंशन नियमों की वजह से होंगे कुछ नीलामी के दौरान टीम मैनेजमेंट को मजबूरन करने पड़ेंगे। अगर दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की बारी आई तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस को अपने लाथ रखेगी। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करें कि आईपीएल नीलामी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की बेस्ट प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

01 / 05
Share

डुप्लेसी-ईशान करेंगे ओपनिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी। टीम में फॉफ डुप्लेसी की एंट्री हो सकती है जो अपने साथ अनुभव भी लेकर आएंगे और टीम की कमान भी संभाल सकते हैं। उनका साथ देने के लिए ईशान किशन की टीम में एंटी हो सकती है। ऐसे में टीम के पास ओपनिंग के लिए लेफ्ट हेंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन उपलब्ध होगा।

02 / 05
Share

विदेशी खिलाड़ियों के कंधे पर मिडल ऑर्डर

लखनऊ के टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के कंधों पर होगी। स्टोइनिस आतिशी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं पूरन विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करते हैं। ऐसे में इन दोनों को रिटेन करना लखनऊ के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

03 / 05
Share

आयुष बदोनी होंगे फिनिशर

आयुष बदोनी लखनऊ की टीम के साथ बने रहेंगे वो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। टीम में सात्विक चिकारा की एंट्री हो सकती है जिन्होंने यूपी टी20 लीग में इकाना स्टेडियम में ही धमाल मचाया था।

04 / 05
Share

स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे बिश्नोई

लखनऊ की स्पिन गेंदबाजी की कमान रवि बिश्नोई ही संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में सौम्य पांडे की एंट्री हो सकती है। जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में बांए हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भ धमाल मचाया था। जूनियर जडेजा कहे जाने वाले पांडे पिछले सीजन लखनऊ के साथ सपोर्ट बॉलर के रूप में जुड़े थे।

05 / 05
Share

ऐसा होगा लखनऊ का पेस अटैक

लखनऊ सुपर जायंट्स के पेस अटैक में अफगानिस्तान के बांए हाथ के पेसर फ़जल हक फारूकी की एंट्री हो सकती है। उनका साथ देने के लिए मयंक यादव होंगे जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ मैच अकेले दम जीत दिलाई थी। वहीं भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके आकाशदीप भी लखनऊ की सेना में शामिल हो सकते हैं।