चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड

​Team India Champions Trophy 2025 Squad: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां किया जाएगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर सारी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे खिताब की तलाश में उतरेगी। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं ऐसे में टीम का स्क्वॉड पहले जैसा ही हो सकता है। हालांकि इसमें कुछ बड़े खिलाड़ी मिस कर सकते हैं।


01 / 06
Share

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जिताया है और वर्ल्ड कप 2023 में टीम को फाइनल तक ले गए थे।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

केएल राहुल और अय्यर हो सकते हैं बाहर

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए कई दमदार पारियां खेली थी लेकिन इसके बाद अय्यर वनडे टीम से लगभग बाहर चल रहे हैं और केएल राहुल को भी नए बल्लेबाजों से कांटे की टक्कर मिल रही है। ऐसे में शायद टीम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दे।

04 / 06
Share

नए खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ी जैसे तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और हर्षित राणा की एंट्रई हो सकती है जो कि दमदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं।

05 / 06
Share

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम उन्हें मैच प्रेक्टिस दे सकती है और वे मुख्य गेंदबाज हो सकते हैं।

06 / 06
Share

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।