चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
Team India Champions Trophy 2025 Squad: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां किया जाएगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर सारी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे खिताब की तलाश में उतरेगी। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं ऐसे में टीम का स्क्वॉड पहले जैसा ही हो सकता है। हालांकि इसमें कुछ बड़े खिलाड़ी मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जिताया है और वर्ल्ड कप 2023 में टीम को फाइनल तक ले गए थे।
2
केएल राहुल और अय्यर हो सकते हैं बाहर
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए कई दमदार पारियां खेली थी लेकिन इसके बाद अय्यर वनडे टीम से लगभग बाहर चल रहे हैं और केएल राहुल को भी नए बल्लेबाजों से कांटे की टक्कर मिल रही है। ऐसे में शायद टीम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दे।
नए खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ी जैसे तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और हर्षित राणा की एंट्रई हो सकती है जो कि दमदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम उन्हें मैच प्रेक्टिस दे सकती है और वे मुख्य गेंदबाज हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
शोभिता धुलिपाला की मांग का सिंदूर भी नहीं मिटा पाया सामंथा रुथ प्रभु का प्यार!! दिल से नहीं निकल रहे नागा चैतन्य
RCB का कप्तान बनने की दावेदारी पेश कर रहा 31 वर्षीय खिलाड़ी, कोहली ले चुके इंटरव्यू
Fashion Fight: जैसी मां वैसी ही बेटियां!! मम्मी श्रीदेवी के कपड़ें पहन यूं सादगी की मूरत लगती हैं जान्हवी-खुशी, साड़ी से लेकर गाउन तक किए फ्लॉन्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited