IPL 2025 में LSG खेलेगी बड़ा दांव, इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

LSG IPL 2025 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के नियमों का ऐलान कर दिया गया है। इसके बाद सारी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है और ये तय करने में व्यस्त है कि कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम किन 6 प्लेयर्स पर दांव खेल सकती है।


01 / 06
Share

केएल राहुल

​केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और टीम को दो बार प्लेऑफ में ले जा चुके हैं। उनकी भले ही दूसरी टीम में जाने की चर्चाएं हैं लेकिन लखनऊ अपने कप्तान को नहीं छोड़ना चाहेगी।​

02 / 06
Share

निकोलस पूरन

​निकोलस पूरन अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। ऐसे में टीम उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।​

03 / 06
Share

मयंक यादव

​मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की खोज हैं और टीम उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी। मयंक विकटों की झड़ी लगा सकते हैं।​

04 / 06
Share

रवि बिश्नोई

​रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख गेंदबाज हैं और टीम लखनऊ की पिच के हिसाब से उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।​

05 / 06
Share

आयुष बदोनी

​आयुष बदोनी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें अन्कैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन कर सकती है।​

06 / 06
Share

मार्कस स्टोइनिस

​मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए पिछले साल कई बेहतरीन पारियां खेली थी। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स चाहे तो उन्हें आरटीएम कार्ड का उपयोग करके शामिल कर सकती है।​