IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इन कप्तानों का अपनी टीम से छूट जाएगा साथ

IPL 2025 Released Captains List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेन खिलाड़ियों का नाम जल्द ही सबके सामने होगा जब अक्टूबर के अंतिम दिन सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपेगी। इसके बाद सभी को इंतजार रहेगा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का। इस बार की रिटेंशन लिस्ट और खिलाड़ियों नीलामी शुरू होने के बीच कुछ बड़े नाम अपनी टीम छोड़ सकते हैं या रिलीज किए जा सकते हैं। इनमें से कुछ तो अपनी टीम के कप्तान भी हैं। आपको बताते हैं कि किन कप्तानों के अपनी टीम से अलग होने की खबर है।

01 / 06
Share

खत्म होगा सफर

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले चार टीमों के कप्तान अपनी टीम से अलग होने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। इनमें से कुछ का आईपीएल सफर भी खत्म हो सकता है, जबकि कुछ नई टीम में कप्तान बन सकते हैं, जबकि कुछ नीलामी में बड़ी रकम कमाते हुए खिलाड़ी के रूप में नई टीम में जा सकते हैं।

02 / 06
Share

आईपीएल से पहले बदलेंगे कप्तान

आईपीएल 2025 प्लेयर्स ऑक्शन के बाद सभी टीमें अगले साल नए रंग-रूप में नजर आने वाली हैं। कुछ ही खिलाड़ी पुराने होंगे, बाकी पूरी टीम नई नजर आएगी। लेकिन उससे पहले एक खबर काफी बड़ी है कि कुछ कप्तानों का साथ भी उनकी टीमों से छूटने वाला है। यहां हम उनके नाम आपको बताते हैं।

03 / 06
Share

केएल राहुल

पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मालिक संजीव गोयंका के साथ जो कुछ उनके कप्तान केएल राहुल के साथ मैच के बाद हुआ था, उसके बाद से ये तय लग रहा था कि राहुल लखनऊ में नहीं टिकने वाले। टीम उनको ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है और राहुल ऑक्शन में बड़ी कीमत में खरीदे जा सकते हैं।

04 / 06
Share

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेशक अपनी टीम को पिछले सीजन में चैंपियन बनाया लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक श्रेयस अय्यर को केकेआर अपने साथ बरकरार रखना नहीं चाहती, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनका फॉर्म हो सकता है। अय्यर भी नीलामी में बिकने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

05 / 06
Share

फाफ डु प्लेसिस

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब भविष्य को देखते हुए नए कप्तान की तलाश में है और इस बार वे फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर देंगे। फाफ ऑक्शन में एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। तमाम विदेशी लीग में उनका बल्ला जमकर चला है, ऐसे में हो सकता है कोई टीम उनको बल्लेबाज के रूप में खरीद ले।

06 / 06
Share

ऋषभ पंत

इस लिस्ट में चौथा और सबसे बड़ा नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। काफी समय से संकेत मिल रहे हैं कि रिकी पोंटिंग के दिल्ली कैपिटल्स कोच पद से हटने के बाद से ही पंत टीम से अलग होने पर विचार कर रहे हैं। अब ताजा खबरों के मुताबिक वो नीलामी ही नहीं, बल्कि रिटेंशन लिस्ट आने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स या किसी अन्य टीम से जुड़ सकते हैं।