IPL 2025 ऑक्शन में RCB के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी

RCB IPL 2025 Auction Strategy: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 सालों से खेल रही है लेकिन अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम अलग स्ट्रेटजी के साथ उतरेगी और अपनी टीम की कमियों को दूर कर एक मजबूत टीम खड़ी करनी चाहेगी। ऐसे में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जिन्हें आरसीबी शामिल कर सकती है।


01 / 05
Share

केएल राहुल

केएल राहुल के आरसीबी में शामिल होने की खबरें लंबे समय से चल रही है। राहुल पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अगर वे लखनऊ का साथ छोड़ते हैं तो आरसीबी उन्हें जरूर मौका दे सकती है।​

02 / 05
Share

ट्रेविस हेड

​आरसीबी अगर फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करती है तो उन्हें एक विस्फोटक ओपनर की जरूरत होगी ऐसे में ट्रेविस हेड टीम की मजबूत कड़ी बन सकते हैं। हेड को सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है।​

03 / 05
Share

दुनिथ वेल्लालेगे

​आरसीबी को एक मजबूत स्पिनर की कमी लंबे समय से खल रही है। ऐसे में श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालेगे टीम को बैटिंग के साथ साथ स्पिन का भी ऑप्शन दे सकते हैं।​

04 / 05
Share

मिचेल स्टार्क

​मिचेल स्टार्क एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और क्योंकि केकेआर केवल एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है ऐसे में उन्हें स्टार्क का साथ छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे में आरसीबी के पास स्टार्क को शामिल करने का मौका रहेगा।​

05 / 05
Share

फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट एक शानदार बल्लेबाज हैं आरसीबी अगर डु प्लेसिस को बाहर कर देती है तो सॉल्ट भी उनकी जगह विस्फोटक ओपनिंग दे सकते हैं। आरसीबी को दिनेश कार्तिक के जाने के बाद विकेटकीपर की जरूरत है ऐसे में सॉल्ट के आने से वह परेशानी भी दूर हो जाएगी।​